डुमरसोत गांव के पास सोन नदी में डूबकर सात युवकों की मौत, नदी से पांच शव निकाले गए
गढ़वा ज़िले के कांडी प्रखंड में डुमरसोत गांव के पास सोन नदी में डूबकर सात युवकों की मौत हो गयी। स्थानीय लोगों ने नदी से पांच शवों को बरामद कर लिया है जबकि दो अन्य की तलाश जारी है।
घटना के बारे में बताया गया कि डुमरसोत गांव के सात युवक आज सुबह छह से सात के बीच नहाने के लिए नदी की तरफ गए और तेज बहाव में फंस कर डूबने लगे । बाद में लोगों ने नदी किनारे उनके कपड़े और चप्पलें देखीं , किन्तु युवक नहीं मिले ।
तत्काल स्थानीय ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की और नदी से पांच युवकों के शव एकएक कर बरामद किये।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर जुट गए । मृतकों की पहचान डुमरसोत गांव के ब्रजेश सिंह (30), आलोक मिश्रा (30), अंकित मिश्रा (19), नीरज मिश्रा (21), अश्विनी दुबे (25), राजन दुबे (21) और सुशील मिश्रा (25) के रूप में की गयी है । परिजनों ने बताया कि ये सभी सुबह घर से नहाने के लिए निकले थे।
इसी बीच गढ़वा डीसी के निर्देश पर घटनास्थल स्थानीय थाना एवं BDO कांडी तथा CO मझिआंव व भवनाथपुर पहुंचे । हालाँकि ग्रामीणों ने एनडीआरएफ की टीम बुलाने की मांग की है। गढ़वा डीसी हर्ष मंगला ने कहा कि यह एक अति शोक की घड़ी है । प्रशासनिक पदाधिकारियों की टीम को रवाना कर दिया गया है। अनुमंडल अधिकारी भी जाकर घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे। प्रशासन पीड़ित परिवारों के इस अति शोक की घड़ी में साथ खड़ा रहेगा ।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :