मथुरा : आरसीए महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों द्वारा लगाया गया सात दिवसीय शिविर वात्सल्य
मथुरा में आज आरसीए महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों द्वारा सात दिवसीय शिविर वात्सल्य ग्राम में लगाया गया। सात दिवसीय शिविर के आज प्रथम दिवस को उद्घाटन सत्र के रूप में मनाया गया
मथुरा में आज आरसीए महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों द्वारा सात दिवसीय शिविर वात्सल्य ग्राम में लगाया गया। सात दिवसीय शिविर के आज प्रथम दिवस को उद्घाटन सत्र के रूप में मनाया गया जिसमें छात्राएं रैली निकालते हुए शिविर स्थल पहुँची। सभी छात्राओं ने सर्वप्रथम वात्सल्य ग्राम का दौरा किया। इसके उद्घाटन सत्र में रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरपर्सन महेश खंडेलवाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: कार में लाखों की कोकीन ले जा रही थी BJP की युवा नेता, पुलिस ने किया गिरफ्तार
महेश खंडेलवाल ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उन्हें सदैव प्रसन्न चित्र मुद्रा में रहने के लिए प्रेरित किया ।उन्होंने बताया कि हमें किसी भी विषम परिस्थिति में धैर्य नहीं खोना चाहिए क्योंकि यदि हम मैं धीरज है तभी हम विषम या प्रतिकूल परिस्थिति से बाहर आ सकते हैं। अन्यथा हम अवसाद ,चिंता ,तनाव से ग्रस्त हो जाएंगे। अतः हमें निरंतर ध्यान और प्रसन्नता का अभ्यास बनाए रखना चाहिए। जो हमारे जीवन को सुखद और सकारात्मक बनाते हैं। इस अवसर पर अतिथि महोदय की बात को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ नीतू गोस्वामी ने छात्राओं को प्रेरणास्पद स्वरचित कविता सुनाई। डॉक्टर सीमा शर्मा ने छात्राओं को एनएसएस गीत और एन एस एस में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई । आज विश्व हिंदी मातृभाषा दिवस के परिपेक्ष में भी बच्चों को जागरूक किया गया ।डा् नीतू गोस्वामी ने अपनी भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए यह भी बताया कि नई शिक्षा पॉलिसी में भी मातृभाषा को उच्च स्थान प्रदान किया गया है।यह शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ॰ सीमा शर्मा एवं डॉ॰ नीतू गोस्वामी के निर्देशन में लगाया गया ।
Report- Yogesh
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :