सीरियल ‘अनुपमा’ की एक्ट्रेस निधि शाह ने हॉट तस्वीर फैंस संग की शेयर, डीप नेक लहंगे में आई नजर

छोटे पर्दे का सुपरहिट सीरियल ‘अनुपमा’ टीआरपी में छाया हुआ है.शो में अनुपमा का रोल रुपाली गांगुली निभाती है और उनकी बड़ी बहू किंजल का किरदार निधि शाह प्ले कर रहे हैं. निधि ने लेटेस्ट फोटोज शेयर की है.

निधि शाह ने अपने इंस्टाग्राम पर दो फोटोज पोस्ट की है. पिंक लहंगे में निधि दिलकश पोज दे रही है. डीप नेक ब्लाउज और स्कर्ट पहने एक्ट्रेस मुस्कुराते हुए पोज दे रही है. उन्होंने स्टाइलिश तरीके से चुन्नी भी ले रखा है.

निधि शाह की फोटोज पर फैंस खूब कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, अनुपमा की बहू आज का जवाब नहीं. दूसरे यूजर ने लिखा, अब किसपर बिजली गिराओगी आप. एक और यूजर ने लिखा, मैम आप बहुत खूबसूरत हो. एक और यूजर ने लिखा,

अनुपमा में निधि शाह अपनी सास अनुपमा का हर कदम पर साथ निभाती है. निधि उन्हें समझाती है और हर फैसले पर साथ देती है. अपनी मां राखी दवे के खिलाफ जाकर किंजल ने अनुपमा को सपोर्ट किया था. इसके अलावा वो पारितोष को भी समझाती रहती है.

Related Articles

Back to top button