अलीगढ़: SJD हॉस्पिटल में 5 मरीजों की मौत से फैली सनसनी, परिजनों ने ऑक्सीजन की कमी से मौत का लगाया आरोप

अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क इलाके के जीटी रोड पर धनीपुर स्थित एसजेडी हॉस्पिटल में 5 मरीजों की मौत की सूचना से स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन में हड़कंप मच गया।

अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क इलाके के जीटी रोड पर धनीपुर स्थित एसजेडी हॉस्पिटल में 5 मरीजों की मौत की सूचना से स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन में हड़कंप मच गया। हॉस्पिटल (hospital) के बाहर परिजनों ने हंगामा काटते हुए ऑक्सीजन की कमी से मौत का आरोप लगाया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए। जहां परिजन मौत का कारण ऑक्सीजन की कमी बता रहे हैं। वहीं मौके पर पहुंचे एसीएम मामले को छिपाते हुए नजर आये।

दरअसल इलाके के धनीपुर मंडी के समीप स्थित 40 बेड के एसजेडी हॉस्पिटल (hospital) में प्रशासनिक अनुमति से कोरोना मरीजों का उपचार चल रहा है। बुधवार शाम को कुछ घंटों के अंतराल पर एक-एक कर पांच मरीजों की मौत से खलबली मच गई। एक मृतका के पुत्र मनोज कुमार उसकी मां एवं अन्य लोगों की मौत ऑक्सीजन की कमी की वजह से हुई है। हॉस्पिटल स्टाफ ने अवगत नहीं कराया कि ऑक्सीजन खत्म हो गई है।

 

ये भी पढ़ें-सुल्तानपुर: पुरानी रंजिश में दागी गई कई राउंड गोलियां, दबंगों की गोलियों का निशाना बने एक ही परिवार के सात सदस्य

जब परिजनों को ऑक्सीजन खत्म की सूचना मिली तो परिजन ने खुद जिले के तमाम अधिकारियों को सूचित कराया, लेकिन समय से मदद नहीं मिल सकी। ICU में एडमिट एक महिला समेत 5 मरीजों की ऑक्सीजन के अभाव में मृत्यु हो गई। मृतकों में जयगंज की 54 वर्षीय सरिता रानी, अकराबाद के 30 वर्षीय युवक मुकेश, मथुरा में प्राथमिक शिक्षक के रूप में तैनात महेंद्रनगर के 50 वर्षीय अनिल कश्यप, सिकंदराराऊ के शिक्षा मित्र 50 वर्षीय जयवीर एवं ललित प्रसाद शामिल हैं। मृतकों के परिजन ने प्रशासन को लिखित में शिकायत भी दी है।

वहीं जब मौके पर पहुंचे एसीएम से जानकारी करनी चाही तो वह घंटेभर बातचीत करने के बावजूद भी कुछ भी बताने से बचते रहे। बस डीएम से बात करने की बोलते रहे। कहीं न कहीं प्रशासनिक मशीनरी अपनी खलियों को छुपाते दिख रही है।

 

रिपोर्ट- ख़ालिक़ अंसारी

Related Articles

Back to top button