फतेहपुर : देर रात खेत में मिला कुछ ऐसा की इलाके में फ़ैल गई सनसनी
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मलवा थाना क्षेत्र के करसवां गांव में बुधवार की रात 9 बजे खेत में बीए की छात्रा का शव मिलने से हड़कंप मच गया। छात्रा के दुपट्टे से ही उसकी गला घोटकर हत्या की गई।
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मलवा थाना क्षेत्र के करसवां गांव में बुधवार की रात 9 बजे खेत में बीए की छात्रा का शव मिलने से हड़कंप मच गया। छात्रा के दुपट्टे से ही उसकी गला घोटकर हत्या की गई।
हत्यारोपी को गिरफ्तार
घटना की सूचना के बाद जिले के डीएम-एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। परिवार वालो ने हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस को शव कब्जे में लेने से साफ मना कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने मृतका के कॉल डिटेल्स के आधार पर देर रात ही एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी प्रशांत वर्मा के मुताबिक मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर मलवा थाने में एक नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना में शामिल नामजद अभियुक्त आदित्य रैदास को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाई की जा रही है। वहीं सुुबह होने तक मृतका का शव घटना स्थल पर ही पड़ा रहा। परिजनों की जिद्द है कि जब उनके कुछ रिस्तेदार आ जाएंगे तभी पोस्टमार्टम की कार्यवाई की जाएगी।
दुपट्टे से उसकी गला घोटकर बड़ी बेरहमी से हत्या
मलवा थाना इलाके के करसवां गांव में बुधवार की रात 9 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया। जब रजेपाल कुशवाहा की 20 वर्षीय बेटी पुष्पा का घर से महज कुछ ही दूरी पर खेत में शव पड़ा मिला। पिता रजेपाल के बताया कि मेरी बेटी शाम 7 बजे शौच क्रिया के लिए घर से खेतो की तरफ गई थी। जब देर शाम तक वह घर वापस नही लौटी तो उसकी खोजबीन की गई। इस दौरान देखा कि उसका शव खेत के मेढ़ के किनारे पड़ा हुआ है। उसी के दुपट्टे से उसकी गला घोटकर बड़ी बेरहमी से हत्या की गई।
बीए की छात्रा पुष्पा का शव मिलने की खबर के बाद डीएम संजीव सिंह व एसपी प्रशांत वर्मा कई थानों के पुलिस फोर्स व फॉरेंसिक टीम के साथ मौका-ए वारदात पर पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल पर अपनी छानबीन शुरू की तो परिजन हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए भोर में 3 बजे तक अपनी जिद्द में अड़े रहे। डीएम-एसपी के समझाने के बाद मृतका के पिता ने एक नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ बेटी की गला घोटकर हत्या किए जाने की तहरीर तो पुलिस को दे दी, लेकिन सुबह होने तक पोस्टमार्टम की कार्यवाई नही करने दी। परिजनों का कहना है कि उनके कुछ रिस्तेदार आ जाएंगे तभी पोस्टमार्टम की कार्यवाई की जाएगी।
एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि मृतका के पिता के तहरीर के आधार पर एक नामजद कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नामजद आरोपी आदित्य रैदास को गिरफ्तार कर लिया गया है। कॉल डिटेल्स खंगालने पर पता चला कि हत्यारोपी ने जनवरी से लेकर अब तक मृतका से तीन हजार बार से ज्यादा कॉल किया है। पुलिस के पूछताछ में हत्यारोपी आदित्य रैदास ने अपने इकबालिया जुर्म की कबूलदारी करते हुए पुलिस को बताया कि उसका मृतका के साथ 10 महीने से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। मृतका के घरवालों ने उसका रिश्ता और कहीं कर दिया। जिसके चलते उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :