लखनऊ : कोरोना से लड़ रहे सपा के वरिष्ठ नेता रवि श्रीवास्तव का वेंटिलेटर न मिलने से हुआ निधन
Senior SP leader Ravi Srivastava लखनऊ : कोरोना से लड़ाई के सरकार के सारे दावे हवा हवाई निकल रहे है. सरकार चाहे जितने भी दावे कर ले मगर हकीकत से बिलकुल परे हैं सरकारी आँकड़े।
ऐसा ही एक मामला आज सामने आया है जहाँ वेंटिलेटर समय पर न मिलने के कारण कोरोना से लड़ रहे रवि श्रीवास्तव का आज सुबह निधन हो गया.
वेंटिलेटर न मिलने सपा के वरिष्ठ नेता रवि श्रीवास्तव का हुआ निधन:-
- आईपीएम स्कूल के प्रबंधक व सपा के वरिष्ठ नेता रवि श्रीवास्तव लखनऊ के निशातगंज स्थित फातिमा हॉस्पिटल में भर्ती थे.
- जहाँ उनका कोरोना का इलाज चल रहा था.
- तबियत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें वेंटिलेटर की जरुरत पड़ी.
- मगर अस्पताल में वेंटिलेटर न होने के कारण उन्हें वेंटिलेटर नहीं दिया जा सका.
- जिसके कारण आज सुबह 11 बजे उनका फातिमा हॉस्पिटल में निधन हो गया.
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर जताया शोक :-
रवि श्रीवास्तव समाजवादी पार्टी में जिला उपाध्यक्ष भी रहे हैं. रवि श्रीवास्तव के निधन के बाद समाजवादी पार्टी ने शोक व्यक्त व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने श्री रवी श्रीवास्तव पिता स्वर्गीय इन्द्रदेव प्रसाद मोहल्ला मुफ्तीपुर पोस्ट बक्शीपुर जिला गोरखपुर के निधन पर गहरा दुःख जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने श्री रवी श्रीवास्तव पिता स्वर्गीय इन्द्रदेव प्रसाद मोहल्ला मुफ्तीपुर पोस्ट बक्शीपुर जिला गोरखपुर के निधन पर गहरा दुःख जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।https://t.co/U7pjBKFajZ
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) August 4, 2020
उत्तर प्रदेश की ऐसी लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के आगे आये दिन कोरोना संक्रमितों की मौत का आँकड़ा बढ़ता ही जा रहा है.
- आखिर कहाँ हैं सरकार के कागजी पन्नों पर दर्ज सभी उपकरण?
- क्यों सरकार इसके प्रति संवेदनशील नहीं है?
- क्या सूबे के मुखिया सिर्फ कागजी आकड़ों को देखकर ही खुश हैं ?
- या कभी धरातल की हकीकत भी जानने की कोशिश करेंगे ?
क्या ऐसे ही यूपी जनता इन उपकरणों और बेहतर इलाज के आभाव में दम तोड़ती रहेगी ? आखिर कब तक ?
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :