जौनपुर/मल्हनी : सपा प्रवक्ता पवन पांडेय समेत वरिष्ठ नेताओं ने प्रत्याशी लकी यादव के लिए जुटाया भारी जन समर्थन…
उत्तर प्रदेश में 7 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिया प्रचार आज शाम 5 बजे के बाद बंद हो गया. सात सीटों में से एक जौनपुर के मल्हनी विधानसभा में भी प्रचार बंद हो गया है. सभी उम्मीदवारों ने अपनी पूरी ताकत इस चुनाव प्रचार में झोंक दी है. मल्हनी विधानसभा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लकी यादव मैदान में हैं. जिस तरह से लकी यादव के समर्थन के सपा नेता और कार्यकर्ता दिन रात एक करके मेहनत कर रहे हैं उसको देखते हुए ये मुकाबला एक तरफ़ा होता दिख रहा है.
सपा प्रत्याशी लकी यादव के समर्थन में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता, पूर्व वन राज्य मंत्री पवन पांडेय समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने आज जनसंपर्क व जनसभा कर अपने प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने का अनुरोध किया।
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता, पूर्व वन राज्य मंत्री पवन पांडेय ने बताया कि बदलापुर के पूर्व विधायक ओमप्रकाश दुबे ‘बाबा दुबे’ जी के नेतृत्व में संतोष उपाध्याय के बाग में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. जिसमें मौजूद हजारों की तादाद में विशाल जनसैलाब ने इस बात का संकल्प लिया कि आने वाले 3 नवम्बर को साइकिल का बटन दबाकर भाई लकी यादव को भारी बहुमत से जिताकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को और मजबूत करेंगे।
लकी यादव सपा के वरिष्ठ नेता स्व. पारसनाथ यादव के बड़े पुत्र हैं। स्नातक शिक्षा प्राप्त लकी यादव वर्ष 2005 में जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए थे। वर्ष 2007 में मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। उनकी पत्नी पुष्पा यादव वर्तमान में वार्ड संख्या 55 से जिला पंचायत की सदस्य हैं। लकी यादव की जीत से आश्वस्त सपा कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों में भारी जोश देखा जा सकता है।
यूपी की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रचार का आखिरी दिन. आज शाम 6 बजे से थमेगा यूपी में उपचुनाव के लिए प्रचार।कल सातों विधानसभा सीटों के लिए रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां और सुरक्षा बल. आज शाम से ही सातों जिलों में 48 घंटों के लिए लागू होगा ड्राई डे.
3 नवंबर को सातों विधानसभा सीटों के लिए डाले जाएंगे वोट. अमरोहा की नौगांवा सादात, बुलंदशहर, फिरोजाबाद की टूंडला, उन्नाव की बांगरमऊ, कानपुर की घाटमपुर, देवरिया और जौनपुर की मल्हनी सीट के लिए हो रहा उपचुनाव।
सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान। 10 नवंबर को आएंगे सातों विधानसभा सीटों के नतीजे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :