आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने राजापुर गांव जाकर पुलिस के प्रताड़ना के शिकार ग्रामीणों का जाना हाल चाल
Ram Asare Vishwakarma आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा दीदारगंज विधानसभा के राजापुर गांव जाकर पुलिस के प्रताड़ना के शिकार ग्रामीणों का हाल जाना। गत 4 जुलाई को राजापुर के ग्राम प्रधान सरिता यादव के पति ओम प्रकाश यादव से पुलिस के मामूली विवाद पर थाना दीदारगंज की फोर्स क्षेत्राधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिस पहुंचकर पूरे गांव मे तांडव किया तथा निर्दोष लोगो को घरो से खींच कर मारा।
महिलाओं बूढो और बच्चों को भी नहीं बक्सा। पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने पूरे ग्रामसभा का भ्रमण करके एक एक घर जाकर पीड़ितों का हाल जाना। पीड़ित परिवार वालों में शिवांगी पुत्री रामअजोर, सभाराज कहार, गीता पत्नी नन्दलाल, चन्द्रदेव यादव,मीता पत्नी हंशराज,अमरदेव, समाबानो,नवाजिस अली तथा घायल गंगादेवी ने बताया कि 4 जुलाई को सायं 6 बजे पुलिस और ग्रामीणों कहा सुनी होने पर मारपीट हो गयी।
Senior leader of Samajwadi Party Ram Asare Vishwakarma :- तत्पश्चात थाना दीदारगंज की काफी पुलिस मौके पर पहुंचकर घरो से ग्रामीणों को खींचकर काफी मारापीटा तथा ग्राम प्रधान राजापुर सरिता यादव सहित 15 लोगों पर 147,148, 149,307,336,332, 333,353,427,504, 506 आईपीसी की धारा लगाकर जेल भेज दिया।
राजापुर गांव में पूरा दहशत है और अधिकांश लोग पुलिस से डरकर अपने घरों को छोडकर पलायन कर गये हैं। गांव वालो ने आरोप लगाया कि पुलिस ने महिला पुलिस की गैरमौजूदगी में गांव की महिलाओ से अभद्रता की। कई मकानों में तोडफोड की।
पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि इस सम्पूर्ण प्रकरण को प्रमुख सचिव गृह तथा डीजीपी से मिलकर दोषियों पुलिसकर्मियों की जांच कराकर कार्यवाही कराने तथा ग्रामवासियो को न्याय दिलायेगे। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के सेक्टर प्रभारी ओम प्रकाश यादव संतोष यादव चन्द्रिका प्रसाद यादव बाबा मन्नू यादव ब्लाक प्रभारी पूर्व जिला पंचायत सदस्य उदय प्रताप गुल्लू यादव अमरेज यादव नरसिंह चौहान इन्तखाब सहित गांव व क्षेत्र के बडी संख्या मे लोग मौजूद थे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :