अटल बिहारी सरकार में वित्त मंत्री रहे BJP के वरिष्ठ नेता TMC में हुए शामिल, लहराया पार्टी का झंडा

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) से पहले राज्य की सियासत काफी तेज हो गई है और लगातार सियासी उलटफेर हो रहे हैं।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) से पहले राज्य की सियासत काफी तेज हो गई है और लगातार सियासी उलटफेर हो रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कई दिग्गज नेताओं ने ममता बनर्जी का साथ छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया। इसी बीच शनिवार को बड़ी खबर सामने आई है।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व नेता और केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा टीएमसी (TMC) में शामिल हो गए हैं। यशवंत सिन्हा ने टीएमसी के दफ्तर जाकर सदस्यता ग्रहण की और पार्टी का झंडा लहराया।

ये भी पढे़ं- सुल्तानपुर : ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी….

बता दें कि वाजपेयी सरकार में यशवंत सिन्हा वित्त मंत्री और विदेश मंत्री रह चुके थे।

TMC सांसद दिनेश त्रिवेदी ने थामा भाजपा का दामन

आपको बता दें कि बीते शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बेहद करीबी रहे और टीएमसी (TMC) सांसद दिनेश त्रिवेदी भाजपा में शामिल हुए थे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में दिनेश त्रिवेदी ने भाजपा ज्वाइन की थी। इस मौके पर जेपी नड्डा ने दिनेश त्रिवेदी का भाजपा में स्वागत किया था।

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: पश्चिम बंगाल चुनाव के मद्देनजर भाजपा की बड़ी बैठक, नड्डा के आवास पहुंचे अमित शाह समेत कई दिग्गज

बीजेपी में शामिल होने के बाद दिनेश त्रिवेदी (Dinesh Trivedi) ने कहा कि उन्हें इस स्वर्ण पल का इंतजार था। मेरी कभी कारोबार में दिलचस्पी नहीं है। आज मैं ‘जनता परिवार’ से जुड़ गया। वहीं, दूसरी पार्टी (मैं उसका नाम नहीं लूंगा), जो लोगों की सेवा नहीं करती, लेकिन वहां एक परिवार की सेवा करनी पड़ती है।

वहीं, जेपी नड्डा (Jp Nadda) ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब दो महीने पहले दिनेश त्रिवेदी (Dinesh Trivedi) ने देश की सेवा करने की बात कही थी। अब वह भाजपा में शामिल हो गए हैं।

ये भी पढ़ें- UP Panchayat Election 2021: आम आदमी पार्टी ने पंचायत चुनाव को लेकर की बैठक- संजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को दिए ये निर्देश…

Related Articles

Back to top button