Seltos और Sonet में मिलेगा 6 एयरबैग्स और कई नए फिचर्स होगे शामिल
किआ मोटर कंपनी इंडिया मार्केट में मुकाबले के हिसाब से लगातार अपने वाहनों को बेहतर से बेहतरीन बनाने का प्रयास कर रही है
किआ मोटर कंपनी इंडिया मार्केट में मुकाबले के हिसाब से लगातार अपने वाहनों को बेहतर से बेहतरीन बनाने का प्रयास कर रही है. हाल में सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपनी Sonet कॉम्पैक्ट SUV के साथ अब 6 एयरबैग्स मुहैया कराने वाली है. भारत में छोटे साइज की इस SUV को काफी लोगो ने पसंद किया है. इसके अलावा कंपनी Seltos सबकॉम्पैक्ट SUV के अपडेटेड मॉडल पर भी काम कर रही है और अगले कुछ महीनों में इन दोनों अपडेटेड कारों को लॉन्च किया जाएगा. सूत्रों की मानें तो नई कारों को नए फीचर्स के अलावा नए रंगों के साथ दिखाई देगी
अब होगें 6 एयरबैग्स
दोनों SUV के साथ सामान्य तौर पर 6 एयरबैग्स देने का प्लान कंपनी ने बनाया है. इसके एवज में किआ सेल्टोस और किआ सॉनेट की कीमतों में भी इजाफा किया जाना तय है. इन्हें नए नीले रंग में पेश किया जा सकता है जो हालिया लॉन्च Kia Carens के साथ दिया गया है. भारत सरकार ने कुछ समय पहले ही सभी 8-सीटर कारों के साथ 6 एयरबैग्स देना अनिवार्य कर दिया है।
किआ सेल्टोस के साथ डीजल आईएमटी वेरिएंट भी लॉन्च किया जाएगा जो संभवतः मिड-स्पेक एचटीके प्लस ट्रिम पर आधारित होगा. फिलहाल ये एएमटी गियरबॉक्स दोनों SUV के टर्बो पेट्रोल इंजन में दिया जा रहा है. पहली बार कंपनी इसे डीजल इंजन के साथ देने वाली है. SUV का पेट्रोल इंजन 114 बीएचपी ताकत और 250 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, वहीं डीजल इंजन दो ट्यून में आता है.
.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :