लखनऊ : आगरा स्नातक खण्ड मतगणना में अतिरिक्त पर्यवेक्षक और अर्धसैनिक बल की मांग

निर्दलीय प्रत्याशी कर्मचारी नेता इं. हरिकिशोर तिवारी इटावा ने निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र

लखनऊ।  आगरा स्नातक खण्ड से निर्दलीय प्रत्याशी कर्मचारी नेता इं. हरिकिशोर (hari) तिवारी इटावा ने निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र मुख्य चुनाव आयुक्त, भारत सरकार नई दिल्ली,मुख्य चुनाव अधिकारी उ.प्र. और रिर्टानिग अधिकारी आगरा, उ.प्र. को आगरा स्नातक खण्ड के लिए हुए मतदान के दौरान हुए घटनाक्रमों और अपने द्वारा आयोग, रिर्टनिग अधिकारी को भेजी शिकायतों का हवाला देते हुए मतगणना के दौरान अतिरिक्त पर्यवेक्षक और अर्धसैनिक बल की मांग की है।

पोलिग बूथों का जिक्र कर अतिरिक्त फोर्स और पर्यवेक्षक की मांग की थी

आयोग और रिर्टनिग अधिकारी को लिखे पत्र में श्री तिवारी ने कहा है कि खण्ड स्नातक क्षेत्र में राजनैतिक पार्टियों द्वारा गड़बडिय़ों के बारÓ-बार प्रयास की विफलता के बाद अब काउन्टिग में दबाव और झड़प की व्यापक सम्भावनाए है। स्नातक विधान परिषद क्षेत्र आगरा के चुनाव में मैने पत्र द्वारा कई संवेदनशील पोलिग बूथों का जिक्र कर अतिरिक्त फोर्स और पर्यवेक्षक की मांग की थी।

ये भी पढ़ें – पिता कर रहा था खेत में काम और पास में खेल रहे थे बच्चे अचानक हुआ कुछ ऐसा कि मच गया हड़कंप

पोलिंग स्टेशन में फर्जी वोटिंग का प्रयास किया

इसमें इटावा के महेवाऔर बढ़पुरा ब्लॉक से पोलिग स्टेशन को संवेदनशील बताया गया था लेकिन किसी ने ध्यान नही दिया। इन दोनों पोलिग स्टेशनों में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने पोलिंग स्टेशन में फर्जी वोटिंग का प्रयास किया, लोगों को बरगलाने का प्रयास कि तथा एक पोलिंग स्टेशन बढ़पुरा में पत्रकारों को मारा पीटा।
आयोग को इसका प्रमाण देते हुए  तिवारी ने स्थानीय सम्मानित समाचार पत्रों की कटिंग भेजने के साथ सभी केन्द्रों पर शान्ति पूर्ण व्यवस्था के लिएं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए। अनुरोध किया है कि  3 दिसम्बर 2020 को आगरा में मतगणना के लिए अपने स्तर पर मतगणना स्थल पर अतिरिक्त पर्यवेक्षक और अतिरिक्त अर्ध सुरक्षाबलों की व्यवस्था करायें ताकि दबाव बनाकर वहॉ गड़बड़ी की आंशकाओं को दूर किया जा सके और कार्यकर्ताओं के मध्य बवालध् झगड़े की स्थिति से बचा जा सके।
  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button