देवरिया : पत्नी के साथ छेड़खानी को बर्दाश्त न कर सका पति, गुस्से में कर दिया कुछ ऐसा कि पढ़ कर ‘दहल जायेगा आपका दिल’

यूपी के देवरिया से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक व्यक्ति की पत्नी के साथ छेड़खानी करना मनचले को भारी  पड़ गया।  पत्‍नी के साथ छेड़खानी को बर्दास्त न करा सका पति और गुस्से में उसने छेड़खानी करने वाले का सिर ही काट दिया।

यूपी के देवरिया से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक व्यक्ति की पत्नी के साथ छेड़खानी करना मनचले को भारी  पड़ गया।  पत्‍नी के साथ छेड़खानी को बर्दास्त न करा सका पति और गुस्से में उसने छेड़खानी करने वाले का सिर ही काट दिया। 

पत्नी के साथ छेड़खानी करने वाले तीन लोगों के साथ मिलकर उसने छेड़खानी करने वाले का सिर ही काट दिया। उसके बाद सिर को 4 किमी दूर ले जाकर फेंक दिया। यह सनसनीखेज मामला उत्‍तर प्रदेश के देवरिया का है.उत्तर प्रदेश के देवरिया में सिर कटी लाश मिलने की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक महिला समेत चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

इस जघन्य घटना में यह तथ्य सामने आया है कि मृतक ने निकोलस की पत्नी से छेड़खानी की जिसके विरोध में निकोलस ने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर मृतक राजू स्वांसी का फावड़े से गला काटकर अलग कर दिया और धड़ कहीं और सिर को चार किलोमीटर दूर फेंक दिया था।

 ये भी पढ़ें – बुलंदशहर : एनजीटी के आदेशों की उड़ रही धज्जियां ,जानलेवा धुँआ बढ़ा रहा है मुश्किलें

इसमें निकोलस की पत्नी ने भी साक्ष्य मिटाने में सहयोग किया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त फावड़ा, चाकू, रस्सी बरामद कर लि‍या है।  ये सभी एक मुर्गी फार्म में काम करते हैं और रांची के रहने वाले हैं.जांच में यह सामने आया है कि मृतक राजू स्वांसी ने निकलोस की पत्नी से छेड़खानी व जबरदस्ती की तो पत्नी ने विरोध किया।

युवक की सिर कटी अर्थात सिर विहीन लाश मिली थी

निकोलस को जानकारी हुई तो उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर पहले चाकू से गला काटने की कोशिश की. चाकू से गला नहीं कटा तो फावड़े से सि‍र को काटकर अलग कर दि‍या।  गौरतलब है कि थाना रामपुर कारखाना के बरईपुर मंगलराव मंझरिया गांव के पास एक युवक की सिर कटी अर्थात सिर विहीन लाश मिली थी। सूचना पर पुलिस की डॉग स्क्वॉड टीम ने धड़ से 4 किलोमीटर दूर बेलवा बाजार के पास गन्ने के खेत में सिर को बरामद किया जिसकी शिनाख्त राजू स्वांसी के रूप मे हुई।  राजू झारखंड के खूंटी जिले के लॉन्तुप का रहने वाला था।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button