मथुरा : जन्म स्थान पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
देश में किसी भी आतंकवादी हमले से निपटने के लिए बनी सुरक्षा एजेंसी एनएसजी एटीएस एवं सीआरपीएफ सहित अन्य विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने मथुरा के श्री कृष्ण स्थान पर एक मॉकड्रिल किया।
देश में किसी भी आतंकवादी हमले से निपटने के लिए बनी सुरक्षा एजेंसी एनएसजी एटीएस एवं सीआरपीएफ सहित अन्य विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने मथुरा के श्री कृष्ण स्थान पर एक मॉकड्रिल किया।
इस मॉकड्रिल से श्री कृष्ण जन्म स्थान परिसर और उसके आसपास के क्षेत्र को ब्लैक आउट करके आतंकवादियों से निबटने का मॉकड्रिल कमांडो दस्ते द्वारा किया गया।
कई घण्टे तक देर रात तक चले इस मॉकड्रिल को किये जाने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और लोग समझ नहीं पाए अचानक क्या हो रहा है। आस पास के इलाकों की लाइट भी बन्द कर दी गयी थी।
सुरक्षा एजेंसियों द्वारा किसी भी आपात स्थिति में निपटने के लिये यह मॉकड्रिल किया गया था। एसपी सिटी एमपी सिंह का कहना है कि श्री कृष्ण स्थान पर विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों द्वारा एक मॉकड्रिल रिहर्सल किया गया है। इससे धार्मिक स्थानों की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था को भी परखा गया था। किसी भी अप्रिय घटना से निबटने के लिए हमारी सुरक्षा एजेंसियां हर दम मुस्तेदी के साथ यहां डटी हुई है।
Report-SHREYA SHARMA
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :