जौनपुर- मल्हनी विधानसभा उपचुनाव की गणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था तैयारियों में जुटी
जौनपुर 10 नवंबर को होने वाली मल्हनी विधानसभा उपचुनाव की गणना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा नवीन सब्जी मंडी में सुरक्षा व्यवस्था सहित तमाम तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
जौनपुर 10 नवंबर को होने वाली मल्हनी विधानसभा उपचुनाव की गणना को लेकर जिला प्रशासन द्वारा नवीन सब्जी मंडी में सुरक्षा व्यवस्था सहित तमाम तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मतगड़ना स्थल के पूरे क्षेत्र को त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में किया गया है। मतगणना स्थल का जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर एडीएम सहित तमाम लोगों ने निरीक्षण किया।
यह भी पढ़े: सुल्तानपुर: मजदूरी करके लौट रहे दलित की पिटाई से गाँव में मचा हड़कंप, जानिए क्या है पूरी कहानी
इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने बताया कि कल मतगणना होनी है ऐसे में जब से मतदान कंप्लीट हुआ है तब से हमारी ईवीएम स्ट्रांग रूम में आई है तब से इसकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा लगाई गई है। सबसे अंदर सीआरपीएफ फिर उसके बाद पीएसी और उसके बाद जनपदीय पुलिस है ।इसके अलावा मतगणना के लिए जनपद की पुलिस के अलावा अतिरिक्त पीएसी तैनात होगी।
दीपक श्रीवास्तव
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :