कोरोना वायरस के डर से बिहार के कई जिलों में धारा 144 लागू

कोरोना वायरस ने लोगों के अंदर दहशत पैदा कर दिया है। इसका असर बिहार में  देखने को मिला ।जहां बिहार के कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। फिलहाल अभी शिवहर व बांका जिलों में धारा 144 लागू की गई है। शनिवार को इस बाबत शिवहर व बांका में प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत पांच या पांच से अधिक लोग एक जगह जमा नहीं हो सकते हैं।

आप को बता दें कि सरकार के आदेश के बाद बिहार में शनिवार से स्‍कूल, कॉलेज, कोचिंग, पार्क, सिनेमा घर, मॉल आदि को बंद कर दिया गया है।

शिवहर से जेएनएन के अनुसार, जिले में धारा 144 लागू की गई है। कोरोना वायरस को लेकर ऐसा किया गया गया है, ताकि लोगों में यह वायरस न फैले। एसडीएम आरिफ हसन ने यह आदेश जारी किया है। उन्होंने अपने आदेश में पूरे जिले में निषेधाज्ञा (धारा 144) लागू किए जाने की बात कही है।

जहां स्कूल-कॉलेज एवं आंगनबाड़ी केंद्र को पहले ही 31मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। सभा, धरना, प्रर्दशन, मेला, जुलूस पर भी अब पाबंदी लगा दी गई है। वहीं, संबंधित अधिकारियों को तत्संबंधी निर्देश भी दिए गए हैं। इसके साथ ही कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया है।

उधर बांका से जेएनएन के अनुसार, बिहार के बांका जिले में भी कोरोना वायरस को लेकर धारा 144 लागू कर दी गई है। एक साथ पांच व्यक्ति किसी जगह पर खड़े नहीं रह सकते हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी (डीएम) सुहर्ष भगत ने मीडिया को जानकारी दी। उन्‍होंने कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन से लेकर आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लोगों को इससे डरने की जरूरत नहीं है।

समस्‍तीपुर से जेएनएन के अनुसार, कोरोना वायरस करे लेकर समस्‍तीपुर में भी धारा 144 लागू कर दी गई है।  जानकारी जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने मीडिया को दी है।  इसके साथ ही कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्‍होंने लोगों से अपील भी की है कि इसे लेकर डरें नहीं, परहेज से रहें।

Related Articles

Back to top button