US Election 2020: सीक्रेट सर्विस ने बढ़ाई जो बाइडन की सुरक्षा

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर वोटों की गिनती जारी है। अभी तक वोटों की गिनती के अनुसार डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन जीत के बेहद करीब पहुंच चुके हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर वोटों की गिनती जारी है। अभी तक वोटों की गिनती के अनुसार डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन जीत के बेहद करीब पहुंच चुके हैं। जिसके बाद अमेरिका में हिंसा की आशंका जताई जा रही है। वहीं हिंसा की आशंका के डर से उम्मीदवार जो बाइडेन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा करने वाली एजेंसी सीक्रेट सर्विस ने जो बाइडेन के आसपास का सुरक्षा घेरे और सख़्त कर दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक सीक्रेट सर्विस ने एजेंटों के एक अतिरिक्त दस्ते को डेलावेयर के विल्मिंगटन स्थित बाइडेन के प्रचार कार्यालय की सुरक्षा में तैनात कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि, जो बाइडन को मिल रही बढ़त को ध्यान में रखते हुए सीक्रेट सर्विस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। आपको बता दे कि, अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को देखते हुए सीक्रेट सर्विस जीत की संभावना वाले प्रत्याशी की सुरक्षा में एजेंट तैनात कर देती है।

आशंका जताई जा रही है कि, शुक्रवार से पहले ही जो बाइडेन अपने चुनाव कार्यालय से राष्ट्रपति चुनाव में जीत का ऐलान कर सकते हैं। कार्यालय के चारों तरफ से अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों को तैनात कर दिया गया है।

हालांकि, जुलाई में जब डेमोक्रेटिक पार्टी ने जो बाइडेन को अपना राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया था, तब से ही जो बाइडेन की सुरक्षा बढ़ा दी गई ।

ये भी पढ़े-बड़ी खबर : केंद्र सरकार जल्द कर सकती है राहत पैकेज का ऐलान

कैसे काम करती है सीक्रेट सर्विस

सीक्रेट सर्विस अमेरिका के राष्ट्रपति, वाइट हाउस, अमेरिकी उच्च सुरक्षा अधिकारियों और अमेरिका आने वाले हाई प्रोफाइल नेताओं की सुरक्षा के लिए तैनात की जाती है। सीक्रेट सर्विस सुरक्षा एजेंसी होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के अंतर्गत काम करती है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button