कोरोना की दूसरी लहर में किसी भी संक्रमित की ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई मौत – केंद्र सरकार
इन सब चीजों के होने के बाद कल जब राज्यसभा में सरकार ने विपक्ष के सवाल पे ये जवाब दिया कि ऑक्सीजन की वजह से किसी की जान ही नहीं गई।
देश में जब कोरोना की दूसरी लहर अपने प्रचंड रूप में थी, उस वक्त देश भर से सामने आरही दर्दनाक तस्वीरों को देखने के बाद सभी को रूह कांप गयी थी। आज जब कोरोना की दूसरी लहर का असर देश में कुछ कम हुआ है। राज्यों ने अपने यहां से कोरोना गाइडलाइन्स में कुछ छूटे भी दी है। इन सब चीजों के बाद भी लोगों के मन से वो भयानक और दर्दनाक तस्वीरें नहीं जा रही है, कि कैसे कोरोना संक्रमित लोग ऑक्सीजन की कमी के चलते तड़प तड़प के मर रहे थे।
इन सब चीजों के होने के बाद कल जब राज्यसभा में सरकार ने विपक्ष के सवाल पे ये जवाब दिया कि ऑक्सीजन की वजह से किसी की जान ही नहीं गई। तो उस वक्त विपक्ष के साथ सभी देशवासियों के होश उड़ गए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकरी
ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों पे जब केंद्र सरकार घिरने लगी तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि राज्य सरकारें ये आंकड़े देती है, हम कंपाइल करके उसे छापते हैं। केंद्र सरकार की इससे ज्यादा कोई भूमिका नहीं होती।
स्वास्थ्य मंत्री के इस जवाब के बाद तो ऐसा लग रहा है कि केंद्र सरकार ने ऑक्सीजन से हुई मौतों का आकड़ा राज्यसभा में रखा गया है। उसकी जवाबदेही केंद्र सरकार ने राज्यों पर डाल दी। अब सोचने वाली बात ये है कि राज्य सरकारों ने ऑक्सीजन से हुई मौतों का आकड़ा गलत क्यों बताया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :