सील किये गए इलाको की होगी ड्रोन से निगरानी, मुख्यमंत्री कर सकते हैं आज निरीक्षण
लखनऊ : कोरोना के प्रभाव के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 15 जिले जो अभी तक लॉकडाउन थे उन्हें पूरी तरह से सील किया गया है।
इन 15 जिलों उन इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है जहां कोरोना से पीड़ितों की संख्याअधिक है। इसके चलते लखनऊ में भी 12 इलाके पूरी तरह से सील कर दिए गए है। माना जा रहा है कि जो इलाके पूरी तरह से सील किये गए है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन इलाको का आज निरीक्षण कर सकते है जिसके चलते उन सभी रास्तो को बंद कर दिया गया है साथ ही सील किये इलाको में पुलिस ड्रोन की मदद से भी निगरानी कर रही है और जो लोग छतो पर भीड़ लगाएंगे तो उन पर कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी आदेश दिया है कि जिन इलाको को पूरी तरह से सील किया गया उन इलाको के सभी लोगो सब्जी ,राशन ,दूध ,फल व दवाई उपलब्ध कराई जाये। अगर इसके बाद भी कोई नियम तोड़ता है उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
जिलों के अधिकारियो से करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग :
जानकारी अनुसार जिन जिलों को सील किया गया है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन सभी जिलों के अधिकारियो से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये वहां के हालातो का जायजा लेंगे।
लखनऊ के यह इलाके हुए पूरी तरह से सील :
- डॉक्टर नाज़िया के घर के आसपास का इलाका विजय खंड।
- कैफ़ अली आब्दी के घर के आसपास का इलाका इंदिरानगर।
- डॉक्टर तौसीफ हैदर के घर के आसपास का इलाका अलीना एंक्लेव खुर्रम नगर।
- यश ठाकुर के घर के आसपास का इलाका विशालखण्ड आंशिक रूप से सील होगा।
- मस्जिद अलीजान, सदर।
- मोहम्मदी मस्जिद अस्तबल, चारबाग।
- फूलबाग मस्जिद, कैसरबाग।
- मोहम्मदिया मस्जिद, मुजम्मिल नगर सहादतगंज।
- लाल मस्जिद, आलमनगर तालकटोरा।
- नजरबाग मस्जिद,कैसरबाग।
- खजूर वाली मस्जिद, त्रिवेणी नगर।
- अली हयात मस्जिद फैजुल्लागंज मड़ियाव।
- रजौली मस्जिद-गुडंबा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :