प्रतिबंधित मशीनों से अवैध खनन करते पांच मशीनों को एसडीएम ने किया सीज
उत्तर प्रदेश के जनपद हमीरपुर जिले में मौरंग के अवैध खनन का खेल सातवें आसमान पर है। मौरंग माफिया सारे नियम कायदे कानूनों को ताक में रखकर बेधडक होकर अवैध खनन के खेल को अंजाम देते हैं।
उत्तर प्रदेश के जनपद हमीरपुर जिले में मौरंग के अवैध खनन (Illegal mining) का खेल सातवें आसमान पर है। मौरंग माफिया सारे नियम कायदे कानूनों को ताक में रखकर बेधडक होकर अवैध खनन (Illegal mining) के खेल को अंजाम देते हैं। मौरंग खदानों में एक नही दो नही बल्कि दर्जनों भारी भरकम मशीनों से नदी के बीचोबीच जलधारा में खनन किया जाता है और जिले में बैठे जिम्मेदार अधिकारी अवैध खनन (Illegal mining) पर रोक नही लगा पाते हैं।
इसे भी पढ़ें – समाजसेवी ने छोटे भाई के जन्मदिन पर सैकड़ों जरूरतमंदो को वितरण किया राशन किट
बुन्देलखण्ड का हमीरपुर जिला मौरंग खनन के लिए मशहूर माना जाता है।लम्बी पहुंच और गुलाबी नोटों की दम पर माफिया बेधड़क होकर एनजीटी के नियमों सहित न्यायालय के आदेशों को ताक में रखकर धडल्ले के साथ मौरंग खनन के खेल को अंजाम देते हैं।
दर्जन भर से ज्यादा अवैध खनन
आपको बता दें कि हमीरपुर जिले में इस समय लगभग दर्जन भर से ज्यादा मौरंग खदानें संचालित हैं। जिले के कुरारा थानाक्षेत्र के बेरी में भी इन दिनों तीन मौरंग खदानें संचालित हैं।यहां संचालित 10/33,10/30/10/29 पर आज सदर एसडीएम ने अपनी सख्ती दिखाते हुए मौरंग खदानों पर पहुंचकर 10/33 खंड में अवैध खनन (Illegal mining) कर रही पांच पोकलैंड मशीनें सीज कर दी। इसके साथ ही 10/30 और 10/29 खंडों पर भी निरीक्षण किया।जिससे मौरंग माफियाओं में हडकंप मच गया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :