फिरोजाबाद: एसडीएम राजेश कुमार ने गोवंशों की देखरेख का लिया जायजा

यूपी में प्रधानों का कार्यकाल शुक्रवार को समाप्त हो गया।शनिवार को अधिकारियों को गोशाला की याद आई तो निरीक्षण करने पहुंचे।

यूपी में प्रधानों का कार्यकाल शुक्रवार को समाप्त हो गया।शनिवार को अधिकारियों को गोशाला की याद आई तो निरीक्षण करने पहुंचे। गोशाला (gaushala)में रहने वाले गोवंशों की देखरेख के संबंध में अधिनस्टोन को आवश्यक निर्देश दिए। 

एसडीएम को गोशाला में 36 गोवंश मिले

फिरोजाबाद जिले की टूण्डला तहसील के एसडीएम राजेश कुमार वर्मा शनिवार को जटई स्थित गोशाला (gaushala) पहुंचे।जहां एसडीएम को गोशाला में 36 गोवंश मिले। उन्होंने केयर टेकर से गोवंशों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी लेते हए उनके चारे से लेकर रहने तक की जानकारी की।

ये भी पढ़ें – घर से दुल्हन की हुई थी विदाई और ससुराल पहुंचते ही दो युवकों ने किया ‘घिनौना काम’

एसडीएम ने बताया कि गोशाला (gaushala) में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली हैं।गोवंशों के पीने के लिए साफ पानी, भूसा और सर्दी से बचाने के भी पूरे इंतजाम गोशाला में कर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें – बॉयफ्रेंड को कमरे में बुलाकर गर्लफ्रेंड कर रही थी ये काम, जब घरवालों ने देखा तो पैरों के नीचे से खिसक गयी जमीन

गोशाला (gaushala)में साफ—सफाई भी दुरूस्त मिली है। उन्होंने कहा कि केयर टेकर को निर्देशित किया गया है कि गोशाला में रहने वाले गोवंशों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चा​हिए। वहीं पशु चिकित्सक को समय से पशुओं के स्वास्थ्य की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

 

 

 

रिपोर्ट-बृजेश सिंह राठौर, फिरोजाबाद

Related Articles

Back to top button