फ़िरोज़ाबाद : अपनी बेबसी को कोश रहे मूर्तिकार, दुकानों में नहीं आ रहे खरीददार

बीमारी ने बेबस दुकानदारों को बेहाल कर दिया, इनके चूल्हे आखिर इसी की आमदनी से जलते है

जिले में वायरल बुखार की मार नही हो रही मूर्तियों की विक्री मूर्तिकार परेशान ग्राहकों का इंतजार में दुकानदार दिखे। जिले में बीमारी महामारी का रूप धारण किये हुए है। शहर हो या गांव हर ओर बीमार अधिक तर परिवार के लोग हॉस्पिटल में भर्ती है। ऐसे में नवदुर्गा के त्योहार में मूर्ति खरीदने वालों की कमी साफ दिखाई दे रही है।

दुकानदार ग्राहकों के इंतजार में अपनी बेबसी को कोश रहे है। ये मूर्तियों का व्यापार करने वाले क्या करे ? इनके चूल्हे आखिर इसी की आमदनी से जलते है। बच्चों की पढ़ाई की फीस इसी से आती है। बीमारी ने बेबस दुकानदारों को बेहाल कर दिया है।

गीता ( स्थानीय दुकानदार )

Related Articles

Back to top button