50 फीसदी छात्रों की उपस्थिति के साथ यूपी में जल्द खुलेंगे स्कूल

उत्तर प्रदेश में सभी स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है। सभी स्कूल 50 फ़ीसदी उपस्थिति के साथ खोले जाएंगे।

उत्तर प्रदेश में सभी स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है। सभी स्कूल 50 फ़ीसदी उपस्थिति के साथ खोले जाएंगे। छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साथ मास्क पहनना अनिवार्य किया जाएगा।

सभी स्कूल 16 अगस्त से खुले जाएंगे वहीं इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का खास ध्यान रखा जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक सभी छात्रों को स्कूल आने के लिए उनके अभिभावकों की लिखित सहमति जरूर देनी होगी। अभिभावकों की सहमति पत्र के बिना छात्र स्कूल में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।

आपको बता दें कि देश के कई राज्यों में दो अगस्त से स्कूल खोले जा चुके हैं। पंजाब में आज से प्राइमरी से लेकर सेकेंडरी तक की कक्षाओं के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल खुल गए हैं। वहीं उत्तराखंड, झारखंड में भी स्कूल-कॉलेज खुल गए हैं।

बताया जा रहा है कि आदेश के अनुसार स्कूलों को सेनेटाइज किया गया है। स्कूल में थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सैनिटाइज करने के बाद ही क्लास में स्टूडेंट्स को एंट्री दी गई है।

Related Articles

Back to top button