‘आओ फिर से स्कूल चलें’ स्लोगन के साथ खुले यूपी के स्कूल, बच्चों को भेजने से पहले जानें क्या होंगे नियम ?

उत्तर प्रदेश में करीब एक साल बाद फिर से स्कूलों में बच्चों की चहलकदमी शुरू हो गई है. 10 परवरी से कक्षा 6 से लेकर 8 तक के लिए पढ़ाई शुरू हो गई है. राज्य में कोरोना महामारी के चलते स्कूलों को मार्च 2020 में बंद कर दिया गया था.

उत्तर प्रदेश में करीब एक साल बाद फिर से स्कूलों (schools) में बच्चों की चहलकदमी शुरू हो गई है. 10 परवरी से कक्षा 6 से लेकर 8 तक के लिए पढ़ाई शुरू हो गई है. राज्य में कोरोना महामारी के चलते स्कूलों (schools) को मार्च 2020 में बंद कर दिया गया था. स्कूलों को खोलने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के कोविड-19 मानक संचालन प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है.

बता दें कि, राज्य में बड़ी क्लासेज के लिए स्कूलों (schools) को पहले ही खोलने की अनुमति दे दी गई थी. वहीं कक्षा एक से पांच तक के लिए 1 मार्च से स्कूलों में पढ़ाई शुरू होगी. बेसिक शिक्षा विभाग ने अटेंडेंस के लिए रोटेशन का क्रम जारी किया है. इसका मतलब ये है कि, एक कक्षा के बच्चों को सप्ताह में सिर्फ दो दिन ही स्कूल जाना होगा.

छात्रों को स्कूल (schools) में 6 फीट की दूरी पर बैठाया जाएगा. इसके साथ ही कोविड सुरक्षा के सभी मानकों का ख्याल रखा जाएगा. स्कूल में रोटेशनल अटेंडेंस के जरिए छात्रों की संख्या नियंत्रित की जाएगी. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार की सख्ती के बाद ट्विटर ने उठाया बड़ा कदम, बंद कर दिए इतने अकाउंट्स

बता दें कि, यूपी में 11 महीने बाद फिर से जूनियर हाईस्कूल में आज से पढ़ाई शुरू होगी. आओ फिर से स्कूल चलें स्लोगन के साथ स्कूल खुलने का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. इसके साथ ही आपको बता दें कि, अभिभावक की मर्जी के बाद ही बच्चों को स्कूल (schools) आने के लिए कहा जाएगा. अगर अभिभावक मना कर देंगे तो कोई जबरदस्ती नहीं की जाएगी. अभिभावक की लिखित मंजूरी को अनिवार्य किया गया है.

Related Articles

Back to top button