बस्ती : नए नियमों के साथ आज से खुले स्कूल
बस्ती कोरोना के चलते पिछले कई महीनों से बंद पड़े स्कूल आज सोमवार को खुले। इस दौरान समस्त बच्चे व विद्यालय स्टाफ मास्क में नजर आए। स्कूल में बच्चों की प्रवेश करते ही गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग की गई तथा सभी बच्चों का हाथ भी सेनीटाइज कराया गया।
बस्ती कोरोना के चलते पिछले कई महीनों से बंद पड़े स्कूल आज सोमवार को खुले। इस दौरान समस्त बच्चे व विद्यालय स्टाफ मास्क में नजर आए। स्कूल में बच्चों की प्रवेश करते ही गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग की गई तथा सभी बच्चों का हाथ भी सेनीटाइज कराया गया।
बच्चों को जो मास्क लगाकर विद्यालय नहीं आए थे
कई महीनों के बाद आज स्कूल खुलने पर विद्यालय में हलचल बनी रही। सुबह 8:00 बजे स्कूल खुला तो बच्चे भी पूरी ऊर्जा के साथ स्कूल पहुंचे। विद्यालय प्रबंधन ने ऐसे सभी बच्चों को जो मास्क लगाकर विद्यालय नहीं आए थे।
ये भी पढ़ें – बिहार चुनाव : वोट मांगने गए थे, जनता ने किया ऐसा सुलूक कि भाग खड़े हुए ‘मंत्री जी’
उन सभी को वापस घर लौटा दिया। रूधौली नगर पंचायत के बालेश्वरी सिंह वार्ड स्थित दिलेश्वरी इंटर कॉलेज में नामांकित 500 बच्चों में से 42 बच्चे आज स्कूल पहुंचे, विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आज कक्षा 9 व 10 के 42 बच्चे विद्यालय आए हैं, उन सभी का गेट पर ही टेम्प्रेचर लेकर हाथ सेनीटाइज कराकर विद्यालय में प्रवेश दिया गया।
निर्देशित किया कि विद्यालय बिना मास्क लगाए कोई बच्चा नहीं आएगा
इसी क्रम में कप्तानगंज विकासखंड के मां गायत्री इंटरमीडिएट कालेज में भी आज कई बच्चे स्कूल पहुंचे, विद्यालय प्रधानाचार्य अरविंद मिश्रा ने बताया कि कोरोना को लेकर स्कूल आने वाले सभी बच्चों का टेम्प्रेचर लिया गया तथा हाथ से सेनेटाइज कराया गया । उन्होंने विद्यालय आने वाले सभी बच्चों को निर्देशित किया कि विद्यालय बिना मास्क लगाए कोई बच्चा नहीं आएगा। प्रधानाचार्य अरविंद मिश्रा ने समस्त स्टाफ तथा विद्यार्थियों को विद्यालय परिसर में मास्क लगाने का सख्त निर्देश दिया है।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :