बरेली : मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत आज उपनिदेशक महिला कल्याण/जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा जिंगल बेल स्कूलए चौपुला रोड बरेली में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत आज उपनिदेशक महिला कल्याण/जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा जिंगल बेल स्कूलए चौपुला रोड बरेली में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपनिदेशक महिला कल्याण/जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा जनवरी माह की थीम कन्या भ्रूण हत्या/पी0सी0पी0एन0डी0टी0 अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु लिंग चयन, लिंग जांच, अधिनियम के अन्तर्गत डण्ड दिये जाने के प्राविधान, घटते हुए लिंगानुपात एवं शिशु लिंगानुपात के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। जूडो करांटे की टीम द्वारा जिंगल बेल स्कूल चौपुला रोड, बरेली में कराटें कैम्प का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़ें – पत्नी से नाखुश हैवान पति ने फूफा के साथ मिलकर पत्नी के प्राइवेट पार्ट में डाल दिया …..
उपनिदेशक महिला कल्याण/जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश के क्रम में जनपद बरेली के समस्त ब्लॉकों में आयोजित किसान सम्मेलन में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के कैम्प लगाये गये जिसमें सु सोनम शर्मा महिला कल्याण अधिकारी द्वारा ब्लॉक क्याराए सु संध्या जायसवाल फतेहगंज प0 सहित समस्त ब्लॉकों में जनवरी माह की थीम कन्या भ्रूण हत्या/पी0सी0पी0एन0डी0टी0 अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु लिंग चयन, लिंग जांच, अधिनियम के अन्तर्गत डण्ड दिये जाने के प्राविधान, घटते हुए लिंगानुपात एवं शिशु लिंगानुपात के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। बालिकाओं एवं महिलाओं के प्रति हिंसा/अपराध करने वालों की पहचान उजागर करने एवं 181-महिला हेल्प लाइन नम्बर, 1090-वीमेन पावर लाइन, 1098-चाइल्ड हेल्प लाइन, 112-आपात सेवायें आदि हेल्प लाइन नम्बरों की जानकारी दी गयी।
वन स्टॉप सेंटर की टीम द्वारा जिला अस्पताल बरेली में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत जनवरी माह की थीम कन्या भ्रूण हत्याध्पी0सी0पी0एन0डी0टी0 अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु लिंग चयन, लिंग जांच, अधिनियम के अन्तर्गत डण्ड दिये जाने के प्राविधान, घटते हुए लिंगानुपात एवं शिशु लिंगानुपात के सम्बन्ध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया एवं मुख्य हेल्प लाइन नम्बरों की जानकारी दी गयी।
मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत स्वैच्छित संगठन द्वारा जिंगल बेल पीलीभीत बाईपास बरेली में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया जिसमें महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलम्बन हेतु विशेषज्ञ परामर्शदाताओं द्वारा घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं, पॉक्सो, अनाथ, परित्यक्त, लाबारिश, दहेज से पीड़ित महिलाओं को मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक थीम पर काउन्सलिंग के सम्बन्ध में एवं बालिकाओं एवं महिलाओं के प्रति हिंसा/अपराध करने वालों की पहचान उजागर करने एवं 181-महिला हेल्प लाइन नम्बर, 1090-वीमेन पावर लाइन, 1098-चाइल्ड हेल्प लाइन, 112-आपात सेवायें आदि हेल्प लाइन नम्बरों की जानकारी दी गयी।
Report-Fazalur Rahman
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :