यूपी बोर्ड के मेधावियों को मिलेगी छात्रवृत्ति, भारत सरकार के शुक्षा मंत्रालय की है योजना

यूपी बोर्ड के मेधावियों को मिलेगी छात्रवृत्ति, भारत सरकार के शुक्षा मंत्रालय की है योजना

Scholarships meritorious people UP Board : उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के सन् 2020 में इण्टर पास तथा किसी उच्च शिक्षण संस्थान में नियमित रूप से अध्ययनरत् विद्यार्थियों को शिक्षा मंत्रालय छात्रवृत्ति प्रदान कर रहा है। जिसके ऑन लाइन आवेदन 16 अगस्त से आरंभ है। इसकी अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर है।

Scholarships meritorious people UP Board

  • आवश्यक अहर्ताओं में परिवार की वार्षिक आय आठ लाख से कम होनेी चाहिये।
  • साथ ही मानविकी वर्ग में कम से कम 304/500, विज्ञान वर्ग में 334/500 तथा वाणिज्य वर्ग में 313/500 अंक होने चाहिये।
  • साथ ही विद्यार्थी को किसी उच्च शिक्षण संस्थान में नियमित रूप से अध्ययनरत् होना चाहिये।
  • शिक्षा मंत्रालय ऐसे ही पात्र विद्यार्थियों को विशेष रूप से छात्रवृत्ति प्रदान कर रहा है।
  • विद्यार्थियों को शिक्षा मंत्रालय की वेवसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • साथ ही पूर्व में सन् 2016, 2017, 2018 तथा 2019 में छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्र,छात्राओं को
  • अपनी छात्रवृत्ति नवीनीकरण हेतु वेवसाइट पर आवेदन भरना होगा।
  • सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने इस सम्बन्ध में मंडल के संयुक्त निदेशक और
  • सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों निर्देशित कर दिया है।
  • इसके लिए 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  •  छात्रवृत्ति के लिए सभी छात्र-छात्राएं अपना आधार नंबर राष्ट्रीयकृत बैंक खाता संख्या से लिंक करा लें।
  • नहीं तो छात्रवृत्ति खाते में ट्रांसफर नहीं हो पाएगी।
  • #Scholarships #meritorious #people #UP #Board

Related Articles

Back to top button