शिक्षा विभाग की भर्ती में हुए घोटाले पे नहीं थम रहा बेसिक शिक्षा अभ्यर्थियों का गुस्सा, डिप्टी सीएम के बाद इस राज्य मंत्री के घर का किया घेराव
प्रदेश में पिछले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में ज्यादा समय नहीं बचा है। जिसके चलते सभी पार्टीयों ने अपनी कमर कस ली है।
प्रदेश में पिछले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में ज्यादा समय नहीं बचा है। जिसके चलते सभी पार्टीयों ने अपनी कमर कस ली है। फिर चाहे वो समाजवादी पार्टी हो या खुद भाजपा। सब ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से विधानसभा चुनावों में पूरी तरह से जुट जाने को कहे दिया है। वहीं दूसरी तरफ पिछले दो तीन दिन योगी सरकार के लिए अच्छे नहीं जा रहे है, और इसके पीछे की वजह राजधानी में हो रहे बेसिक शिक्षा विभाग के अभ्यर्थियों द्वारा किया जा रहा आंदोलन है।
जोकि दिन पे दिन और तेज होता चला जा रहा है और इस बात का अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते है कि बेसिक शिक्षा अभ्यर्थियों का ये आंदोलन प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के दरवाज़े तक पहुंच गया। डिप्टी सीएम के सरकारी आवास के सामने अभ्यर्थियों ने धरना-प्रदर्शन किया जिसे बाद में पुलिस ने बल का प्रयोग करके हटाया। इस बीच अभ्यर्थियों के बीच धक्का मुक्की भी हुई। डिप्टी सीएम के बाद अब ये आंदोलन बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के आवास तक जा पहुंचा है।
आज डॉलीगंज में स्थित शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के घर के बाहर भी शिक्षा विभाग के हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों ने घेराव किया। शिक्षा विभाग की भर्ती में ओबीसी वर्ग को 27% तथा SC वर्ग को 21% आरक्षण ना दिए जाने से अभ्यर्थी नाराज चल रहे है।
शिक्षा विभाग की भर्ती में हुआ घोटाला
बेसिक शिक्षा अभ्यर्थियों मुताबिक शिक्षा विभाग की भर्ती में बड़ा घोटाला हुआ है। जिसपे राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने भी सवाल उठाया है। जिसका योगी सरकार ने अभी तक कोई भी जवाब नहीं दिया है। जिसके चलते ये स्थिति और भी ज्यादा गंभीर हो गयी है। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के मुताबिक OBC वर्ग को 21% आरक्षण नहीं मिला तथा OBC की कोटे की 18598 सीट में से OBC वर्ग को मात्र 2637 सीट मिली हैं। जिसपे सवाल उठना वाजिब है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :