दिल्ली – सपा नेता आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला की याचिका पर SC अगले हफ्ते करेगा सुनवाई

विधानसभा सदस्यता रद्द होने के खिलाफ समाजवादी पार्टी नेता आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला की याचिका SC अगले हफ्ते सुनेगा। अब्दुल्ला को 25 से कम आयु में चुनाव लड़ने के चलते 2018 सदस्यता गंवानी पड़ी थी।

विधानसभा सदस्यता रद्द होने के खिलाफ समाजवादी पार्टी नेता आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला की याचिका SC अगले हफ्ते सुनेगा। अब्दुल्ला को 25 से कम आयु में चुनाव लड़ने के चलते 2018 सदस्यता गंवानी पड़ी थी। आज उसके वकील कपिल सिब्बल ने SC को बताया कि उसकी सीट पर दोबारा चुनाव होने जा रहा है।

अब्दुल्लाह आजम खां 2017 में स्वार सीट से विधायक चुने गए थे

आपको बता दें कि फर्जी जन्मतिथि के मामले में रामपुर की स्वार विधानसभा की सदस्यता रद्द करवाने वाले अब्दुल्ला आजम खान, पिता आजम खान और मां के साथ सीतापुर जेल में बंद है। जमानत नहीं मिलने के बाद जेल से चुनाव लड़ सकते थे इस पर चर्चा समाजवादी पार्टी विचार कर रही थी। अब्दुल्लाह आजम खां 2017 में स्वार सीट से विधायक चुने गए थे।

मुंगेर हिंसा पर बोले RJD नेता तेजस्वी यादव, ‘जनरल डायर बनने की अनुमति किसने दी’?

पूर्व विधायक नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने अब्दुल्ला के फर्जी जन्मतिथि के मामले चुनाव लड़ने की रोक लगाने की मांग की थी। उस समय उनकी उम्र 25 साल नहीं थी वह फर्जी जन्मतिथि के आधार पर चुनाव लड़े आरोप सही पाए जाने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिसंबर 2018 में उनके निर्वाचित क्षेत्र को अवैध ठहराया था।

विधान सभा सचिवालय ने उनकी सदस्यता खारिज करने की अधिसूचना जारी कर दी थी। अब विधायक सचिवालय भ्रष्ट आचरण का दोषी करार दिए जाने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 8 के तहत अब्दुल्लाह आजम के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाने की संस्तुति की है। इस संबंध में प्रमुख सचिव विधानसभा की ओर से राष्ट्रपति को एक पत्र भेजा है।

 

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button