सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीयूष मिश्र का योगी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- ये रामराज्य है या बलात्कार राज्य ?
सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीयूष मिश्र का योगी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- ये रामराज्य है या बलात्कार राज्य ?
SBSP spokesperson Piyush Mishra big attack Yogi government:- सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीयूष मिश्र का योगी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- ये रामराज्य है या बलात्कार राज्य ?
SBSP spokesperson Piyush Mishra big attack Yogi government:-
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीयूष मिश्र ने यूपी सरकार पर बड़ा हमला बोला है।
प्रवक्ता ने यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता पीयूष मिश्र ने कहा योगी आदित्यनाथ 24 घंटे से मेरठ ज़ोन में हैं.
लेकिन उसके बाद गुंडे बदमाशों और बलात्कारियों को कोई डर नही और साथ ही उत्तर प्रदेश की लापरवाह और निक्कमी पुलिस को भी कोई डर नही है।
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में निर्भया जैसा कांड, स्तब्ध कर देने वाली घटना
- कल हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर से 6 साल की बच्ची का अपहरण के बाद रेप
- बच्ची अचेत अवस्था मे मिली,
- बच्ची मेरठ मेडिकल कालेज मौत से जंग लड़ रही।
6 बरस की बच्ची के साथ ऐसी दरिंदगी कि हैवानियत भी शर्मसार हो जाये। किसी भी सभ्य समाज में ऐसी क्रूरता कैसे हो सकती है। इंसान हैवान कैसे बन जाते है।
- 6 बरस की मासूम के साथ इतनी दरिंदगी
- क्रूरता कि प्राइवेट पार्ट कुचल डाला,
- बच्ची के प्राइवेट पार्ट्स बुरी तरह ज़ख्मी हैं
- ह्रदय काँप जाये फूल सी बच्ची के साथ
- हुई दरिंदगी और बच्ची की हालत देखकर।
शाम तक पुलिस गुमसुदगी बताती रही और परिजनों को टरकाती रही और मामला लिखने से बचने के लिये लीपापोती करती रही, मामला सोसल मीडिया पर आने के बाद देर रात पुलिस ने दुष्कर्म की धारा लगाई।
पीयूष मिश्र ने ईश्वर से बच्ची के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की
- सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीयूष मिश्र ने ईश्वर से बच्ची के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है।
- उन्होंने कहा ईश्वर से प्रार्थना है कि बच्ची जल्दी खतरे से बाहर हो।
- हे ईश्वर रक्षा कीजिये मासूम की, मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन हो रहा है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :