2022 विधानसभा चुनाव उपेक्षित और वंचितों को एक साथ मिलकर लड़ना चाहिए-ओम प्रकाश राजभर
The UP Khabar
लखनऊ : sbsp-chief-omprakash-rajbhar सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर चर्चा हुई. दोनों नेताओं ने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में उपेक्षित और वंचितों को एक साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सभी को एक साथ लाने प्रयास:-
शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात करने के बाद दोनों नेता मीडिया से मुखातिब हुए. सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने मीडिया से बात करते हुए करते हुए कहा कि हम लोगों क प्रयास है की जो वंचित समाज है, उन्हें एक साथ लेकर चुनाव लड़ा जाए. ओपी राजभर ने आगे कहा कि जो अलग-अलग लड़ रहे हैं उन्हें एक साथ लेकर आना है.
भागीदारी संकल्प मोर्चा:-
हमने भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया है, इसमें बाबू सिंह कुशवाहा, रामकरण कश्यप, रामधनी बिंद, प्रेमचंद्र प्रजापति और कृष्णा पटेल शामिल हैं. जो लोग अकेले लड़ रहे थे अब सभी को एकजुट कर 2022 में चुनाव लड़ने की कोशिश की जा रही है. मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने कहा कि जब 38 दलों को मिलकर केंद्र में सरकार बन सकती है तो हम एकजुट क्यों नहीं हो सकते.
मीडिया से मुखातिब हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव :-
शिवपाल यादव ने ओपी राजभर से मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि हम लोग राजनीति से जुड़े हुए पिछड़े लोग हैं, समय की मांग है कि सब लोग इकट्ठे हों. इकट्ठे होकर ही लड़ाई लड़ी जा सकती है. हमारी कोशिश है कि 2022 में सब लोग एक साथ लड़ें. जितने भी उपेक्षित और वंचित लोग हैं, जिन्हें सम्मान नहीं मिल रहा है वो एक होकर लड़ें.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :