भारतीय स्टेट बैंक ने होम लोन लेने वालों को दिया बड़ा तोहफा, 100 फीसदी माफ कर दी…
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने घर खरीदने वालों के लिए बड़ा ऐलान किया है. एसबीआई ने ब्याज दरों में कटौती करने का ऐलान किया है. एसबीआी ने सिबिल स्कोर के आधार पर होम लोन में 70 बेसिस प्वाइंट यानी की करीब 0.7 फीसदी तक रियायत देने का ऐलान किया है.
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने घर खरीदने वालों के लिए बड़ा ऐलान किया है. एसबीआई ने ब्याज दरों में कटौती करने का ऐलान किया है. एसबीआी ने सिबिल स्कोर के आधार पर होम लोन में 70 बेसिस प्वाइंट यानी की करीब 0.7 फीसदी तक रियायत देने का ऐलान किया है. इस ऐलान के बाद एसबीआई का होम लोन ब्याज न्यूनतम 6.70 फीसदी हो गया है.
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने रियायत देने के साथ ही कुछ शर्तों को लागू किया है. बैंक ने कहा है कि, ये कटौती सिर्फ 31 मार्च 2021 तक के लिए ही मान्य रहेगी. इसके साथ ही एसबीआई (SBI) ने एक और बड़ी राहत लोगों को देने की बात कही है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कहा है कि, होम लोन के लिए जो प्रोसेसिंग फीस ली जाती थी उससे भी ग्राहकों को राहत दी जाएगी. ये राहत पूरे 100 फीसदी होगी. मतलब ये कि, अब होम लोन लेने वालों को प्रोसेसिंग से 100 फीसदी छुटकारा मिलेगा.
वहीं बैंक ने इस ऐलान के साथ ही ये भी कहा है कि, जिन लोगों का सिबिल स्कोर अच्छा होगा ये रियायत सिर्फ उन्हीं लोगों को दी जाएगी. ऐसे में अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आप भी अपने सपनों के आशियाने के लिए एसबीआई (SBI) से होम लोन ले सकते हैं वो भी कम ब्याज दरों के साथ.
यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से अब ट्रांसपोर्टरों ने कसी कमर, आम आदमी की टूटेगी कमर !
एसबीआई (SBI) ने आगे बताया कि, जिन ग्राहकों की अच्छी पेमेंट हिस्ट्री है उन्हें बेहतर दरें मुहैया कराई जाएं. होम फाइनेंस में एसबीआई बाजार का लीडर बना हुआ है. बैंक के इस ऐलान के साथ ही अब होम लोन काफी किफायती हो जाएगा और आपकी ईएमआई भी घटेगी.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :