सावन का पहला सोमवार आज, यूपी के विख्यात मंदिरों में शिव भक्तों की उमड़ी भारी भीड़
गोरखपुर. देवाधिदेव महादेव के परम प्रिय सावन मास का प्रथम सोमवार आज है। कोरोना संक्रमण के चलते कांवड़ यात्रा प्रतिबंधित होने के बावजूद भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रदेश के प्रसिद्ध शिव मंदिरों में दर्शन-पूजन करने पहुंचे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गोरखपुर के गोरक्षपीठ के मानसरोवर मंदिर में रुद्राभिषेक किया। इस दौरान उन्होनें विश्व में फैली माहामारी निजात दिलाने की कामना की।
सावन के पहले सोमवार पर प्रदेश के विख्यात मंदिरों में भालेनाथ के भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर, गोरखपुर के गोरखनाथ, लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर में भारी भीड़ उमड़ी है। सभी जगह पर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शिव भकत लम्बी-लम्बी कतार में लगकर अपने आराध्य का दर्शन करने का इंतजार कर रहे हैं।
बताया जा रहा है, वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा के दर्शन के लिए कई किलोमीटर लम्बी कतार लगी है। यहां पर यादव बंधु गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक करते हैं। सावन के पवित्र महीने की पहली सोमवारी पर प्रदेश के शिव मंदिरों में भक्त भगवान महादेव की पूजा कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से मंदिरों में इस बार पूजा-अर्चना के लिए खास विधि विधान तय किए गए हैं। लोगों को मंदिर के गर्भ गृह में आने की अनुमति नहीं है।
मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश नहीं
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में प्रवेश और निकास के लिए मंदिर प्रशासन की ओर से तीन अलग-अलग मार्ग तैयार किए गए हैं। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक गौरांग राठी ने बताया कि मैदागिन की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं को गेट नंबर 4 के पांचो पांडव प्रवेश द्वार से प्रवेश दिया जाएगा जहां से श्रद्धालु रानी भवानी उत्तरी होते हुए गर्भ गृह के पूर्वी द्वार पर दर्शन कर दूसरे मार्ग से बाहर आएंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :