सौरव गांगुली की तबियत को लेकर अस्पताल ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली की शनिवार को अचान से तबीयत खराब हो गई जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली (saurav ganguly) की शनिवार को अचान से तबीयत खराब हो गई जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. मिली जानकारी के मुताबिक, सौरव गांगुली की जब तबीयत बिगड़ी तो उस समय वह जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे. जिम में अचानक उनके सीने में तेज दर्द होने लगा जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में सौरव गांगुली की एंजियोप्लास्टी की गई और डॉक्टरों ने बताया कि, क्रिटिकल ब्लॉकेज था और दिल की नसों में स्टेंट डाला गया है. अब उनकी तबियत बिल्कुल ठीक है.

डॉक्टरों का कहना है कि, उन पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है. उनके हार्ट में दो ब्लॉकेज थे. इससे पहले डॉक्टर्स ने बताया था कि, उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ है. सौरव गांगुली (saurav ganguly) का हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए अस्पताल ने कहा था कि, सौरव गांगुली के सीने में उस वक्त दर्द हुआ था जब वो ट्रेडमिल कर रहे थे. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में लाया गया था. एंजियोप्लास्टी के बाद अब तबियत में काफी सुधार है.

ये भी पढ़ें – बस ये छोटा सा उपाय चुटकियों में आपकी समस्याएं करेगा छू-मंतर, पूरी होगी हर मनोकामना

सौरव गांगुली (saurav ganguly) की तबियत बिगड़ने की खबर सुनते ही क्रिकेट जगत में मायूसी छा गई और खिलाड़ियों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करने लगे. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से लेकर शिखर धवन और पूर्व ओपनर बैट्समैन वीरेंद्र सहवाग ने गांगुली के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की.

बता दें कि, सौरव गांगुली (saurav ganguly) ने भारत के लिए 113 टेस्ट और 311 वनडे खेले. आपको बता दें कि सौरव गांगुली ने 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले ही टेस्ट में शतक जड़कर अपने टेस्ट करियर जोरदार आगाज किया था. उन्होंने 49 टेस्ट और 147 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की.

बाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज सौरव गांगुली (saurav ganguly) ने अपने करियर में 113 टेस्ट मैचों में 42.17 की औसत से 7212 रन बनाए, जिनमें 16 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं 311 वनडे मैचों में उन्होंने 41.02 की औसत से 11363 रन बनाए, जिनमें 22 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं. गांगुली ने टीम को ऐसे मुकाम पर पहुंचाया जो देश ही नहीं, बल्कि देश के बाहर भी जीतना जानती थी.

Related Articles

Back to top button