सत्येंद्र जैन ने कहा- घर पर कोरोना टेस्ट करवाना चाहते हैं तो इसकी कीमत है 1200 रुपये

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना के मामले धीरे-धीरे अब कम हो रहे हैं। RT-PCR टेस्ट की दर भी 2400 रुपये से घटाकर 800 रुपये कर दी गई है

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना के मामले धीरे-धीरे अब कम हो रहे हैं। RT-PCR टेस्ट की दर भी 2400 रुपये से घटाकर 800 रुपये कर दी गई है जबकि होम सैंपलिंग पर 1200 रुपये खर्च होंगे। केंद्र सरकार की तरफ से संचालित प्रयोगशालाएं रिपोर्ट देने में 24 से अधिक घंटे ले रही हैं।

ये भी पढ़ें – बॉलीवुड की वो मशहूर हस्तियां जिन्होंने ‘दादी’ बनने की उम्र में रचाई शादी

बता दें कि प्राइवेट लैब में कोरोना की आरटीपीसीआर जांच कराने वालों को दिल्ली सरकार ने बड़ी राहत दी है। दिल्ली सरकार ने प्राइवेट लैब और अस्पतालों में कोरोना संक्रमण की आरटीपीसीआर जांच की कीमत 2400 रुपये से घटाकर 800 रुपये तय कर दी है। अगर लैब की तरफ से आरटीपीसीआर टेस्ट का सैंपल घर जाकर लिया जाता है तो अधिकतम 1200 रुपये चुकाने होंगे।

सरकार के इस फैसले के बाद दिल्ली में आरटीपीसीआर की जांच के दाम उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा व महाराष्ट्र से भी कम हो गए हैं। दिल्ली की सरकारी लैब और सरकारी अस्पतालों में कोरोना की आरटीपीसीआर जांच मुफ्त की जा रही है। अब प्राइवेट लैब व अस्पतालों में दाम कम होने से कोरोना संक्रमण को प्रभावी तरीके से रोकने में मदद मिलेगी। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सोमवार को इस संबंध में आदेश किया गया, जिसे तुरंत प्रभाव से लागू किया गया है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button