संतकबीरनगर : ओवर रेट में बेचा जा रहा यूरिया खाद…..

किसान कृषि बिल का विरोध करते हुए सड़कों पर है और स्थिति यह है कि अब किसान बिल के विरोध में विपक्षी राजनीतिक पार्टियां भी अपनी ताकत से विरोध कर रहे हैं।

किसान कृषि बिल का विरोध करते हुए सड़कों पर है और स्थिति यह है कि अब किसान बिल के विरोध में विपक्षी राजनीतिक पार्टियां भी अपनी ताकत से विरोध कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें – उन्नाव: पूजा कर लौट रहे दूल्हा-दुल्हन के साथ हुआ कुछ ऐसा कि लोग मान बैठे ‘देवी मां का प्रकोप’

सरकार ने वही किसानों के लिए बिचौलियों को हटाते हुए आसानी से खाद उपलब्ध कराने के लिए बेहतर बंदोबस्त किया है लेकिन किसानों के जेब पर डाका डालने वाले जिम्मेदार अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे।

ताजा मामला शनिचरा बाजार का है जहां पर खाद किसानों को उचित दर पर ना देकर सचिव प्रति बोरा 10 अधिक का वसूली कर रहे हैं। किसान राम नेत्र, चंद्रिका, जवाहिर आदि ने बताया कि प्रति बोरा 270 है लेकिन उनसे 10 रुपए अधिक का वसूली यानी 280 प्रति बोरी यूरिया खाद का दाम लिया जा रहा है। खाद भंडार सचिव के इस मनमानी से किसानों में आक्रोश है। सचिव के इस मनमानी से जिम्मेदार बेखबर है लेकिन सचिव अपने मनमाने रवैए से यूरिया खाद का दाम लगाकर किसानों से वसूली कर रहा है।

Related Articles

Back to top button