संतकबीरनगर : विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन….

विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं मा0 जनपद न्यायाधीश महफूज अली के नेतृत्व में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन तहसील धनघटा के रामेश्वर प्रसाद मौर्य स्मारक इण्टर काॅलेज ठकुराडाड़ी में किया गया।

विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं मा0 जनपद न्यायाधीश महफूज अली के नेतृत्व में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन तहसील धनघटा के रामेश्वर प्रसाद मौर्य स्मारक इण्टर काॅलेज ठकुराडाड़ी में किया गया।

ये भी पढ़ें – फ़िरोज़ाबाद:स्टेज पर जयमाल पड़ने की हो रही थी तैयारी और फिर अचानक दूल्हे ने कर दी ऐसी शर्मनाक हरकत

सिविल जज सीनियर डिविजन सत्य प्रकाश आर्य की अध्यक्षता में कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के आचार्य कृष्णचन्द्र यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय की बच्चियों द्वारा माॅं सरस्वती वन्दना तथा स्वागत गीत प्रस्तुति के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायिक अधिकारी सत्य प्रकाश आर्य द्वारा मानवाधिकार से सम्बन्धित कानूनों के बावत विस्तृत जानकारी दी गयी। श्री आर्य ने बताया कि भारत में 28 सितंबर, 1993 को मानव अधिकार आयोग की घोषणा की गयी थी। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार कुछ मानवाधिकार ऐसे हैं जो कभी मनुष्य से छीने नहीं जा सकते। मनुष्य की अपनी गरिमा है। वर्तमान में 30 से अधिक मानव अधिकार है। आज पूरे विश्व को मानव अधिकारों की बहुत जरूरत है। आये दिन कोई न कोई जातती, नाइंसाफी देखने को मिलती है। भारत में भी रोज कोई न कोई ऐसा अपराध देखने को मिलता है जो मानव अधिकारों की धज्जियां उड़ा रहा है। जेल में, पुलिस हिरासत में महिलाओं के साथ बलात्कार, यौन उत्पीड़न, कैदियों की हत्या, अत्याचार, यातना, जैसी खबरे रोज ही सुनने को मिल रही है। पुलिस निर्दोष लोगो पर जुल्म कर रही है जबकि प्रभावशाली और ताकतवर लोगो को बचाने की कोशिश करती है। ऐसे में मानव अधिकार ही पीढ़ित लोगो की मदद कर सकते हैं। तहसील धनघटा के नायब तहसीलदार रामसुख शर्मा ने भी तहसील स्तर पर मानव कल्याण से जुड़ी समस्त लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। कार्यक्रम में न्यायालय से भवन चैधरी, जयशंकर यादव, उदयभान, लल्लन कुमार, राहुल यादव, कामता प्रसाद, तथा विद्यालय परिवार से प्रबन्धक रविन्द्र प्रकाश मौर्य, प्रधानाचार्य गौरव कुमार, राम केवल यादव, निपेन्द्र, श्यामजीत, आनन्द, राकेश, पवन, प्रियंका, खुशी, शिवानी मनोरमा सेमत तमाम छात्र-छात्रायें मौजूद रहीं।

 

Related Articles

Back to top button