संतकबीरनगर : चौरी चौरा शताब्दी का हुआ आयोजन

संतकबीरनगर जनपद के सभी ब्लॉक परिसर में चौरी चौरा शताब्दी का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में जनपद के हैसर ब्लॉक सभागार में चौरी चौरा शताब्दी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

संतकबीरनगर जनपद के सभी ब्लॉक परिसर में चौरी चौरा शताब्दी का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में जनपद के हैसर ब्लॉक सभागार में चौरी चौरा शताब्दी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस के मुख्य अतिथि धनघटा एसडीएम योगेश्वर सिंह रहे। कार्यक्रम के दौरान खण्ड विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह सहित निवर्तमान ग्राम प्रधान ब्लाक के कर्मचारी एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें – हिंदू युवती ने एक मुस्लिम युवक पर लगाए ये गंभीर आरोप, सुनकर उड़ जायेंगे आपके होश

कार्यक्रम में चौरी चौरा कांड में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित अर्पित किया गया। इस दौरान बाल विद्यालय प्रसादपुर के छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाल कर शहीदों को याद किया। कार्यक्रम में जनपद के पूर्व सैनिकों को फूल मालाओं से स्वागत करते हुए चौरी चौरा कांड में शहीद हुए जवानों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि एसडीएम योगेश्वर सिंह द्वारा प्रभात फेरी में हिस्सा लिए बच्चों और पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया इस दौरान एसडीएम भावुक हो उठे और उनकी आंखें नम हो गई पूर्व शहीदों ने उन्हें सांत्वना दीया इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहां आपसे हम हैं ना कि हमसे आप।

रिपोर्ट- रवि प्रजापति

Related Articles

Back to top button