संतकबीरनगर: ‘धनघटा कस्बे को नगर पंचायत का दर्जा देने को लेकर सपा कार्यकर्ता डीएम को सौंपेंगे ज्ञापन’

उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के धनघटा कस्बे को नगर पंचायत का दर्जा देने को लेकर आगामी सोमवार को सपा के दिग्गज नेता व जिला सचिव लाल बहादुर यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी दिब्या मित्तल को ज्ञापन सौंपेंगे।

उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर (Sant Kabir Nagar) जिले के धनघटा कस्बे को नगर पंचायत का दर्जा देने को लेकर आगामी सोमवार को सपा के दिग्गज नेता व जिला सचिव लाल बहादुर यादव (Lal Bahadur Yadav) अपने कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी दिब्या मित्तल को ज्ञापन सौंपेंगे।

बता दें कि वर्तमान भाजपा सरकार ने हैसर को नगर पंचायत का दर्जा दे दिया है। वहीं, तहसील मुख्यालय धनघटा विकसित कस्बा होने के बाद भी नगर पंचायत का दर्जा न मिलने से आसपास गांव के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इस मामले को लेकर सपा नेता लाल बहादुर यादव (Lal Bahadur Yadav) के अगुवाई में तमाम सपाई सोमवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को ज्ञापन सौंपेंगे।

यह भी पढ़ें : बड़ा खुलासा: सेनेटाइजर इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान, हो रही हैं ये खतरनाक बीमारियां…

समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता लाल बहादुर यादव (Lal Bahadur Yadav) ने कहा कि जब तक समाजवादी पार्टी की सरकार थी, तब तक धनघटा के पूर्व जिला सचिव लाल बहादुर यादव, विधायक अलगू प्रसाद चौहान, विधानसभा अध्यक्ष जयराम यादव आदि लोग मिलकर धनघटा को नगर पंचायत बनाने को लेकर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र भेजकर मांग की थी, जिन्होंने आश्वासन देते हुए कहा था कि धनघटा को नगर पंचायत का दर्जा दे दिया जाएगा, लेकिन समाजवादी पार्टी की सरकार न होने पर नगर पंचायत का दर्जा नहीं मिल पाया।

यह भी पढ़ें : साहिब श्री गुरू तेग बहादुर जी को श्रद्धांजलि देते हुए बोले अखिलेश यादव- वे कभी अपने सिद्धांत से पीछे नहीं हटे…

वर्तमान में भाजपा सरकार हैसर बाजार को नगर पंचायत का दर्जा देकर यहां के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, जब कि धनघटा के नाम से विधान सभा एवं तहसील का सृजन हुआ है।

Related Articles

Back to top button