टिक-टॉकर सुसाइड मामला: उद्धव सरकार के इस मंत्री ने दिया इस्तीफा, लगे हैं गंभीर आरोप

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री संजय राठौड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. संजय राठौड़ ने अपना इस्तीफा टिकटॉक स्टार पूजा की खुदकुशी मामले में दिया है.

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री संजय राठौड़ (sanjy rathod) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. संजय राठौड़ ने अपना इस्तीफा टिकटॉक स्टार पूजा की खुदकुशी मामले में दिया है. पूजा चव्हाण की खुदकुशी को लेकर मंत्री संजय राठौड़ का नाम जोड़ा जा रहा था. जिसके बाद सीएम उद्धव ठाकरे ने संजय राठौड़ (sanjy rathod) को तलब किया था. संजय राठौड़ उद्धव सरकार में वन मंत्री थे. इस्तीफा देने के साथ ही संजय राटौड़ ने सीएम उद्धव ठाकरे से इस्तीफे को मंजूर करने की अपील की है.

बता दें कि, 22 साल की टिकटॉकर पूजा चव्हाण ने एक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद संजय राठौड़ (sanjy rathod) का नाम पूजा के साथ जोड़ा जाने लगा था. खुदकुशी मामले में मंत्री का नाम जुड़ने के बाद बीजेपी शिवसेना और उद्धव सरकार पर हमलावर हो गई थी और इस्तीफे की मांग कर रही थी.

यह भी पढ़ें- आंदोलन कर रहे किसानों से राकेश टिकैत की अपील, ट्रैक्टर में डीजल भरवाकर तैयार रहें, कभी भी…

वहीं अब संजय राठौड़ (sanjy rathod) के इस्तीफे के बाद बीजेपी नेता अतुल भाटखलकर ने कहा है कि, वो तबतक चुप नहीं बैठेंगे जबतक संजय राठौड़ पर एफआईआर नहीं होती है. इसके साथ ही उस डॉक्टर पर भी केस दर्ज हो जिसने पूजा चव्हाण का गर्भपात किया था.

पूजा की खुदकुशी मामले से खुद का नाम जुड़ने पर संजय राठौड़ (sanjy rathod) ने कहा था कि, महिला की दुर्भाग्यपूर्ण मौत के बाद गंदी राजनीति की जा रही है इसके साथ ही उन्होंने अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था.

Related Articles

Back to top button