संजीत यादव हत्याकांड में यूपी सरकार ने सीबीआई जांच की संस्तुति की….परिजनों की मांग पर यूपी सरकार का फैसला..

संजीत यादव हत्याकांड में यूपी सरकार ने सीबीआई जांच की संस्तुति की....परिजनों की मांग पर यूपी सरकार का फैसला..

Sanjit Yadav murder case UP government recommends CBI probe:- कानपुर बर्रा अपहरण कांड
(संजीत यादव हत्याकांड) में यूपी सरकार ने सीबीआई जांच की संस्तुति की….परिजनों की मांग पर यूपी सरकार का फैसला..

Sanjit Yadav murder case :-

कानपुर बर्रा के संजीत यादव अपहरण, हत्या मामले की उत्तर प्रदेश सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की।

लखनऊ- लेफ्टिनेंट जनरल डॉ विपिन पुरी KGMU के नए वाइस चांसलर बनाए गए…

संजीत के परिजनों के अनुरोध पर सीबीआई जांच की सिफारिश की

 

कानपुर ब्रेकिंग:-

बर्रा संजीत अपहरण हत्या कांड में पीड़ित परिवार की सीबीआई जाँच की मांग को लेकर दिया धरना

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने परिजनों की मांग पर किया सीबीआई जाँच की करेंगे पेशकश

जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने सीबीआई जांच कराने की सिफारिश का दिया भरोसा

22 जून को हुआ था संजीत का अपहरण

23 जुलाई को हुआ था संजीत की हत्या का खुलासा

अभी तक मामले में 6 लोगो की हो चूंकि है गिरफ्तारी

आपको बता दें, कानपुर में बर्रा पुलिस ने संजीत अपहरण-हत्याकांड के फरार आरोपित 25 हजार के इनामी सचेंडी के गज्जापुरवा निवासी जयकरन सिंह उर्फ सिम्मी को गिरफ्तार कर लिया।

बर्रा इंस्पेक्टर हरमीत सिंह ने बताया कि जयकरन सिंह भी अपहरण से लेकर संजीत की हत्या तक में शामिल था।

इंस्पेक्टर के अनुसार, कार से नदी में लाश भी जयकरन ने ही फेंकी थी। रिमांड पर लिए गए तीनों हत्यारोपितों से सख्ती से पूछताछ की गई तो जयकरन के बारे में कई अहम सुराग मिले।

बी-पार्टी (नाते-रिश्तेदार और दोस्तों के नंबर) सर्विलांस पर लगाए गए। लगातार 24 घंटे सर्विलांस पर लगे नंबरों को फालो करने पर जयकरन के कई करीबी हाथ लगे।

तीन करीबियों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो टूट गए और जयकरन के बारे में अहम जानकारी दी।

Related Articles

Back to top button