संजीत अपहरण हत्याकांड मामला- सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिलने संजीत के परिजन लखनऊ पहुंचे, थोड़ी देर में होगी मुलाकात…
संजीत अपहरण हत्याकांड मामला- सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिलने संजीत के परिजन लखनऊ पहुंचे, थोड़ी देर में होगी मुलाकात...
Sanjit kidnapping murder case Sanjit family meet SP chief Akhilesh Yadav:- संजीत अपहरण हत्याकांड मामला- सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिलने संजीत के परिजन लखनऊ पहुंचे, थोड़ी देर में मुलाकात होगी।
Sanjit kidnapping murder case Sanjit family meet SP chief Akhilesh Yadav:-
लखनऊ
संजीत अपहरण और हत्या का मामला।
संजीत के परिजन पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मिलने के लिए लखनऊ पहुंचे हैं।
बर्रा थाना पुलिस परिजनों के साथ गयी लखनऊ।
अखिलेश यादव के निजी सचिव ने कानपुर प्रशासन से पीड़ित परिवार से मुलाकात को लेकर लिखा था पत्र ।
आज दोपहर 12.30 बजे संजीत के परिजनों से अखिलेश यादव लखनऊ में करेंगे मुलाकात।
संजीत यादव अपरहण और हत्याकांड मामले में पीड़ित परिवार शुक्रवार दोपहर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करेगा। अखिलेश दोपहर 12:30 बजे लखनऊ में संजीत के परिजनों से मुलाकात करेंगे।
संजीत यादव का 22 जून को अपहरण हुआ था
- लैब टेक्नीशियन संजीत यादव का 22 जून को अपहरण हुआ था।
- 29 जून को उनके परिजानों के पास 30 लाख की फिरौती के लिए फोन आया।
- परिजनों का आरोप है कि उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में 30 लाख रुपए फिरौती अपहरणकर्ताओं को दे दी थी।
- लेकिन पुलिस न तो अपहरणकर्ताओं को पकड़ पाई, न ही संजीत यादव को बरामद कर सकी और पैसे भी चले गए।
पुलिस ने सर्विलांस की मदद से संजीत के दो दोस्तों को पकड़ा
- पुलिस ने 21 जुलाई को सर्विलांस की मदद से संजीत के दो दोस्तों को पकड़ा।
- उन्होंने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उन लोगों ने 26 जुलाई को संजीत की हत्या कर उसका शव को पांडु नदी में फेंक दिया था।
- पुलिस ने पांडु नदी में कई बार सर्च ऑपरेशन चलाया।
- लेकिन संजीत का शव नहीं मिला।
- परिजनों की मांग पर योगी सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की हामी भरी थी।
पीड़ित परिवार की मांग- संजीत की बहन को सरकारी नौकरी मिले
- लेकिन सीबीआई जांच अभी तक शुरू नहीं हो सकी है, न ही पुलिस संजीत का शव बरामद कर सकी है।
- पीड़ित परिवार इसी बात को लेकर आक्रोशित है।
- पीड़ित परिवार की मांग है कि संजीत की बहन को सरकारी नौकरी मिले।
- और इस मामले की जांच जल्द से जल्द सीबीआई से शुरू कराई जाए।
- इसी को लेकर पीड़ित परिजन पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने लखनऊ जा रहे हैं।
#Sanjitkidnappingmurder, #SPchief, #AkhileshYadav,
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :