संजय सिंह ने राष्ट्रपति से मुलाकात को मांगा समय, आज हर जिले में प्रदर्शन
संजय सिंह ने कहा कि यूपी में दलितों-वंचितों के संवैधानिक अधिकारों की हत्या का मामला उठाने के लिए राष्ट्रपति से मिलने का वक्त मांगा है।
संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि यूपी में दलितों-वंचितों के संवैधानिक अधिकारों की हत्या का मामला उठाने के लिए राष्ट्रपति से मिलने का वक्त मांगा है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अनुसूचित जाति के एक परिवार यह घटना हाथरस की घटना से वीभत्स है ,पोस्टमार्टम में गैंगरेप की पुष्टि हुई है। यह उत्तर प्रदेश सरकार की घोर लापरवाही का परिणाम है। भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि एक जाति विशेष का पक्ष लेने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 2019 से लगातार कई शिकायतों के बावजूद इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी ।
इसे भी पढ़ें – फाफामऊ कांड हाथरस से भी भयानक, भयावह और वीभत्स – संजय सिंह
इसके साथ ही फाफामऊ कांड के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए पार्टी रविवार को सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करके राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपेगी। हत्या करा दो, मगर सरकार के घोटाले और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाता रहूंगा।
इसे भी पढ़ें – फाफामऊ कांड हाथरस से भी भयानक, भयावह और वीभत्स – संजय सिंह
संजय सिंह ने शुक्रवार को मिली जान से मारने की धमकी को लेकर कहा कि मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। मैं भाजपा के लोगों से कहना चाहता हूं कि चाहे तो मेरी हत्या करा दो, मगर सरकार के घोटाले और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाता रहूंगा।
सरकार बिल वापस लेने के कागजात किसानों को दे
किसानों के आंदोलन को लेकर हुए एक सवाल के जवाब में संजय सिंंह ने कहा कि वो कृषि कानून वापसी के कागजात मांग रहे हैं तो सरकार को दोनों सदनों में कानून वापस लेकर इससे जुड़े कागजात किसानों को देने चाहिए, क्योंकि प्रधानमंत्री की बातों का कोई भरोसा नहीं रह गया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :