निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया बड़ा ऐलान
उत्तर प्रदेश में 2022 चुनाव के मद्देनजर एक और जहां समाजवादी पार्टी का लगातार कुनबा बढ़ता जा रहा है और आधे दर्जन से अधिक सहयोगी दलों के साथ समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ने के लिए तैयार है।
उत्तर प्रदेश में 2022 चुनाव के मद्देनजर एक और जहां समाजवादी पार्टी का लगातार कुनबा बढ़ता जा रहा है और आधे दर्जन से अधिक सहयोगी दलों के साथ समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ने के लिए तैयार है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के पास उत्तर प्रदेश में केवल दो ही दल ऐसे हैं जिनका भाजपा से गठबंधन है।
पीसी कॉन्फ्रेंस में किया बड़ा ऐलान
उन दो दलों में से एक प्रमुख दल निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने आज लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कुछ बड़ी बातें कहीं। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि लखनऊ में 17 दिसंबर को होने वाली विशाल रैली में गृह मंत्री अमित शाह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। इसी दौरान मछुआ आरक्षण को लेकर भी बड़ा ऐलान किया जा सकता है।
इसे भी पढ़े – काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी
साथ ही साथ डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि रामराज्य लाने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा सीटों के बारे में चर्चा करते हुए डॉक्टर संजय निषाद ने बताया कि हम तो दहाई सीटों पर लड़ेंगे लेकिन उन्होंने यह बताने से इंकार कर दिया कि कितनी सीटों पर लड़ेंगे साथी साथ उन्होंने कहा कि भगवान राम और निषाद राज का पुराना नाता रहा है भारतीय जनता पार्टी भगवान राम के मार्ग पर चलने वाली पार्टी है और हम निषाद राज के हम दोनों का गठबंधन लंबे समय तक बना रहेगा और भारतीय जनता पार्टी हमारे साथ न्याय कर सकती है। पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने 70 साल केवल वोट लिया और निशा दो और मछुआ समाज के बारे में कुछ नहीं सोचा भारतीय जनता पार्टी की सरकार में निषादों का आरक्षण उन्हें मिलने वाला है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :