संघ कार्यकर्ता ने पकड़ा भारत वैभव पार्टी का साथ, निषाद पार्टी के उम्मीदवार के सामनें ठोकेंगे ताल!

सुल्तानपुर के सदर (जयसिंहपुर) का इतिहास रहा है यहां की जनता ने जिसे विधायक चुना उस दल की यूपी में सत्ता आई

सुल्तानपुर के सदर (जयसिंहपुर) का इतिहास रहा है यहां की जनता ने जिसे विधायक चुना उस दल की यूपी में सत्ता आई। साल 2017 में जयसिंहपुर के लोगों ने बीजेपी के पैराशूट प्रत्याशी सीताराम वर्मा के सिर जीत का सेहरा बांधा तो योगी मुख्यमंत्री बन गए। बीजेपी विधायक का अब टिकट काटकर 2017 के रनर रहे निषाद की अंतरकलह सामनें आने लगी।

बताते चलें कि सदर (जयसिंहपुर) विधानसभा से राकेश द्विवेदी मैदान में आ गए हैं। राकेश भारतीय जनता पार्टी सुल्तानपुर में एक ऐसे सक्रिय कार्यकर्ता रहे जिन्होंने 1989 से लेकर आज तक संघ के कार्यकर्ता एवं प्रचारक के रूप में कार्य किया। साथ ही साथ भारतीय जनता पार्टी के एक सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते रहे।जो अब अपने आप को भारतीय जनता पार्टी में उपेक्षित देख भारत वैभव पार्टी में शामिल हुए हैं।

तो वहीं बताया जा रहा है कि वो इसी सीट से शुक्रवार को अपना पर्चा दाखिल करेंगे। उन्होंने बताया कि जयसिंहपुर विधानसभा से टिकट के लिए आवेदन किया था पर संगठन की नजरों में खरा न उतरने पर टिकट न देने का संगठन ने फैसला किया। जिससे अपने आपको उपेक्षित महसूस करते हुए मैने नामांकन दाखिल करने का फैसला किया है। उन्होंने सदर (जयसिंहपुर) क्षेत्र वासियों से अपील की कि क्षेत्र की सम्मानित जनता हमें जिताकर सदन में भेजने का कार्य करें जिससे मैं अपने उपेक्षित कार्यकर्ता एवं क्षेत्र की जनता को सम्मान दे पाऊं।

सुल्तानपुर से सन्तोष पाण्डेय की रिपोर्ट!

Related Articles

Back to top button