संघ परिवार ने वेब सीरीज चलाने वाली कंपनियों के खिलाफ खोला मोर्चा
चीन के मोबाइल एप्प पर प्रतिबंध लगने से उत्साहित संघ परिवार ने अब वेब सीरीज चलाने वाली कंपनियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. विश्व हिंदू परिषद का आरोप है कि नेटफ्लिक्स प्राइम वीडियो मैक्स प्लेयर जैसी कंपनियां हिंदू धर्म को बदनाम करने के लिए जानबूझकर वेब सीरीज चला रही है.लिहाजा विश्व हिंदू परिषद ने दर्जन भर से ज्यादा कंपनियों को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जताई है और चेतावनी दी है कि अगर तत्काल प्रभाव से हिंदू धर्म को बदनाम करने वाली सामग्री पर रोक नहीं लगाई गई और उन्हें दिखाना बंद नहीं किया गया तो विश्व हिंदू परिषद कोर्ट तो जाएगी कंपनियों के खिलाफ सड़क पर उतरने से भी परहेज नहीं करेगी।
विश्व हिंदू परिषद ने ओटीटी प्लेटफॉर्म के मालिकों को इस बाबत चिट्ठी लिखी है. खास तौर पर नेटफ्लिक्स प्राइम, वीडियो एम एक्स प्लेयर, zee5 इंडिया जैसे कंपनियों को शामिल किया है. विश्व हिंदू परिषद ने आरोप लगाया है कि यह कंपनियां षडयंत्र पूर्वक हिंदू धर्म को बदनाम करने के लिए गलत तथ्यों के साथ वीडियो चला रही हैं.
जिसको विश्व हिंदू परिषद बर्दाश्त नहीं करेगा। इसके लिए 2 पन्नों की एक चिट्ठी परिषद की तरफ से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के डायरेक्टर्स को भी लिखी गई है। चिट्ठी में विश्व हिंदू परिषद ने लिखा है कि अगर कंपनियां तुरंत प्रभावी ढंग से हिंदू विरोधी चीजों को नहीं हटाती है तो उसके सारे विकल्प खुले हुए हैं. यानी विश्व हिंदू परिषद ने चिट्ठी में ऐसे वीडियो न चलाने की आग्रह करत्ते हुए कोर्ट जाने और सड़क पर उतरने की धमकी भी दे डाली है
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :