…..तो क्या विपक्ष का डर है, तेजस्वी पर चप्पल वार ? 

बिहार चुनाव। आरजेडी नेता एवं महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव पर चुनावी सभा के दौरान चप्पल फेंकने का मामला काफी चर्चा में है।

बिहार चुनाव। बिहार में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच आरजेडी नेता एवं महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव पर चुनावी सभा के दौरान चप्पल फेंकने का मामला काफी चर्चा में है। हालांकि उनके ऊपर यह चप्पल किसने फेंकी भीड़ की वजह से इसका पता नही चल सका। लेकिन घटना को लेकर तरह तरह की बयानबाजी हो रही है। यहां तक कि लोग इसको विपक्ष के डर के रूप में देख रहे हैं। कि तेजस्वी यादव को लोकप्रियता बढ़ने से विपक्ष में खलबली मची हुई है। जिसके चलते सोच समझ कर घटना को अंजाम दिया गया है।

दूसरे सबसे लोकप्रिय सीएम हैं तेजस्वी

बताते चलें कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। लोकनीति-CSDS के एक सर्वे के मुताबिक बिहार में मुख्यमंत्री के रूप में 31% लोग नीतीश कुमार तो महज 4% के अंतर पर 27% लोग तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। इसके बाद चिराग पासवान को बतौर सीएम 5% लोग तो सुशील मोदी को सिर्फ 4% लोग ही पसंद करते हैं।

यह थी घटना

गौरतलब है कि तेजस्वी यादव चुनावी सभाओं के क्रम में औरंगाबाद के कुटुंबा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे, तभी किसी ने उन पर चप्पल फेंक दी। इतना ही नही एक के बाद एक दो चप्पलें फेंकी गई। एक चप्पल उनके बगल से निकल गई, लेकिन दूसरी उनकी गोद पर जा गिरी। लेकिन तेजस्वी यादव ने इसको नजर अंदाज करते हुए अपना संबोधन जारी रखा और समाप्त होने और वहां से सीधे निकल गए। हालांकि रैली में भीड़ अधिक होने की वजह से यह पता नहीं चल सका कि चप्पल किसने फेंकी।

समर्थक बोले

घटना की बाद से चर्चाएं जोरों पर हैं। कुछ स्थानीय लोगों और तेजस्वी यादव के समर्थकों की मानें तो विपक्ष तेजस्वी की बढ़ती लोकप्रियता से डर गया है। और इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। कुछ ने तो इसे विपक्ष को साजिश करार दिया। वहीं बीजेपी समर्थकों की मानें तो यह तेजस्वी के प्रति लोगों का गुस्सा है।

Related Articles

Back to top button