सैमसंग ने ग्लोबली लांच किया बजट फ्रेंडली गैलेक्सी ए03
सैमसंग ने गैलेक्सी ए03 को ग्लोबली पेश किया है। यह बजट स्मार्टफोन इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए Galaxy A02 का अपग्रेडेड मॉडल होगा।
सैमसंग ने गैलेक्सी ए03 (Galaxy A03) को ग्लोबली पेश किया है। यह बजट स्मार्टफोन इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुए Galaxy A02 का अपग्रेडेड मॉडल होगा। फोन के कैमरे से इसमें अन्य फीचर्स में काफी सुधार देखने को मिलेगा। Galaxy A03स्मार्टफोन तीन स्टोरेज और कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस फोन की कीमत की घोषणा नहीं की है। इसकी कीमत अगले कुछ दिनों में और बढ़ सकती है।
Samsung Galaxy A03 तीन स्टोरेज ऑप्शन- 3GB RAM + 32GB, 4GB RAM + 64GB और 4GB RAM + 128GB में आएगा। यह तीन कलर वेरिएंट ब्लैक, ब्लू और रेड में उपलब्ध है। इस फोन की खास बात यह है कि इसमें डॉल्बी एटमॉस, इनफिनिटी-वी डिस्प्ले जैसे खास फीचर्स होंगे।
सैमसंग गैलेक्सी ए03 के स्पेशिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी ए03 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है। फोन में इनफिनिटी-वी डिजाइन के साथ वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है। कंपनी ने अभी तक फोन के प्रोसेसर पर कोई कमेंट नहीं किया है। इस फोन में इस्तेमाल किए गए प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड 1.6GHz होगी।
इस बजट फोन के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें पिछले हिस्से पर डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। फोन का प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा, साथ में 2MP का कैमरा मिलेगा। फोन के प्राइमरी कैमरे में f/1.8 अपर्चर सेंसर होगा, जबकि इसके सेकेंडरी कैमरे में f/2.4 अपर्चर सेंसर मिलेगा। फोन वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5MP कैमरा के साथ आता है।
इसे भी पढ़ें – Khelo India Youth Games 2021: इस दिन से झारखंड में शुरु होगा ट्रायल
सैमसंग के इस बजट फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी है। साथ ही यह Android 11 पर आधारित OneUI 3.1 पर काम करेगा। इस फोन में यूजर को डुअल 4जी सिम कार्ड सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी फीचर मिलेंगे। यह किफायती स्मार्टफोन 3GB और 4GB रैम ऑप्शन में आएगा। फोन में 128GB तक स्टोरेज सपोर्ट मिलेगा, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :