सम्भल: सपा सांसद ने नमाज पर पाबंदी को बताया गलत, सारी मस्जिदे खोलने की उठाई मांग

Sambhal SP MP calls ban on Namaz wrong demand mosques:- सम्भल. यूपी के सम्भल से सपा सांसद डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क का एक बयान सामने आया है।

उन्होंने नमाज के लिए सभी मस्जिदे और ईदगाह खोलने की मांग उठाई है, उनका

कहना है कि कोई उनके नमाज पढ़ने पर पाबंदी नही लगा सकता।

Sambhal SP MP calls ban on Namaz wrong demand mosques

दरअसल बकरा ईद पर होने वाली कुर्बानी के सम्बंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे, उन्होंने कहा कि ये मुसलमानों का बड़ा त्यौहार है।

4 साल बाद लालजी टंडन की जुबां पर आ ही गई 2014 की उस शाम की बात !

इस दिन मुसलमान बाजारों में जाकर जानवर खरीद कर लाते रहे है, लेकिन अब

जानवरो के बाजार ही नही लग रहे है। ऐसे में त्यौहार कैसे हों सकता है।

सपा सांसद ने बताया कि अभी दो दिन पहले सम्भल डीएम आये थे उनके सामने

भी हमने यही मांग रखी कि जानवरो के बाजार लगने दिए जाएं।

गाजीपुर- माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव की संपत्ति जब्त करने की तैयारी…

डीएम ने इसी कोरोना से जोड़कर कहा कि ये तो प्रदेश सरकार ही निर्णय लेगी।

सपा सांसद ने ईद की नमाज को लेकर कहा कि जब तक देश के सभी मुसलमान

मस्जिदों में जाकर

नमाज पढ़कर दुआ नही मांगेंगे तब तक कोरोना को नही भगाया जा सकता। और

हमारे ऊपर इस तरह की पाबंदी लगाना ठीक नही है।

Related Articles

Back to top button