संभल: जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा किया गया प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का उद्घाटन

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहजोई पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव द्वारा फीता काटकर किया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहजोई पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव द्वारा फीता काटकर किया गया इस अवसर पर उन्होंने लाभार्थियों को फल वितरित किये। साथ ही समस्त स्वास्थ्य योजनायों का बृहद प्रचार प्रसार कर लाभ निचले स्तर तक पहुंचाने हेतु कहा गया।

आज प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस में आरसीएच पंजीकरण, बैंक खाता खोलने दवा वितरण, एवं परिवार नियोजन काउंसलिंग हेतु विशेष काउंटर लगाए गए जिन लाभार्थियों के आरसीएच नंबर नहीं थे उनका तत्काल पंजीकरण करके आरसीएच नंबर दिया गया, इसी के साथ गर्भवती महिलाओं को निशुल्क अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध कराई गई जिसमें 40 महिलाओं के निशुल्क अल्ट्रासाउंड कराए गए।

इस बार प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान को विशेष रूप से मिशन शक्ति के रूप में मनाया गया इसमें मुख्य रूप से दूसरे एवं तीसरे तिमाही वाली महिलाओं की जांच स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ द्वारा की गई एवं उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर विशेष उपचार दिया गया।

इसी प्रकार प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान आज जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिला अस्पताल पर धूमधाम से मनाया गया।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय सक्सेना जनपद संभल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामजी लाल ,जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजीव राठौर ,मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता के पी सिंह, क्वालिटी इम्प्रूवमेंट मेंटर कमलेश पाल, डी ईआई सी मैनेजर मनु तेवतिया, चिकित्सा अधीक्षक डॉ शिशुपाल सिंह,महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ खिलेंद्र सक्सेना, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक वरुण मिश्रा ,डॉ फरहीन परवीन ,डॉ दीपिका शर्मा ,बीसीपीएम सर्वेश, नर्स मेंटर शिवानी गुप्ता, स्टाफ नर्स छाया सिंह ,एवं आशा ,आशा संगिनी उपस्थित रहे।

संभल से दीपक गुप्ता की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button