संभल: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मेगा क्रेडिट कैंप का किया गया आयोजन
कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जनपद के जिला अग्रणी प्रबंधक बैंक केनरा बैंक के द्वारा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन किया गया।
कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जनपद के जिला अग्रणी प्रबंधक बैंक केनरा बैंक के द्वारा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन किया गया। क्रेडिट कैंप में केनरा बैंक, प्रथमा बैंक, यूपी ग्रामीण बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, व जनपद में उपस्थित अन्य सभी बैंकों ने प्रतिभाग किया।
जिलाधिकारी के द्वारा सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं व बैंकों द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। एवं जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद संभल अन्य जिलों से काफी पीछे है इन ऋण वितरण से यहां की अर्थव्यवस्था एवं रोजगार पर काफी प्रभाव पड़ेगा जिले की अर्थव्यवस्था सुधरेगी और जिन लोगों को ऋण वितरण किए गए हैं।
वह इमानदारी से अच्छा कार्य कर जिले से बेरोजगारी खत्म एवं जिले का मान बढ़ाएंगे। जिसमें जिला अग्रणी प्रबंधक नीलेश सिंह ने बताया कि जनपद की सभी शाखाओं में भी क्रेडिट कैंपो का सफल आयोजन किया जाएगा। जिसमें ग्राहकों को रोजगार परक योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी । जिला अग्रणी प्रबंधक नीलेश सिंह ने बताया कि जनपद में आज कुल 3273 ग्राहकों को रुपए 100.34 करोड़ ( सौ करोड़ चौतीस लाख रुपए) का ऋण स्वीकृत किया गया है। इस आयोजन में परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चंद्र, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, परियोजना प्रबंधक पी0ओ0 डूडा, खादी ग्राम उद्योग अधिकारी, जिला उद्योग केंद्र अधिकारी, व जनपद के बैंकों के जिला समन्वयक एवं पात्र लाभार्थी उपस्थित रहे।
संभल से दीपक गुप्ता की रिपोर्ट
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :